RAHUL PANDEY
Action of Kanpur Bar Association : कचहरी स्थित वकीलों के चैंबर में जुआ खेलने की शिकायतों के बाद शुक्रवार को कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) ने कार्रवाई की। बार अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी व महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकारिणी ने चैंबरों की चेकिंग की, जिसमें कई चैंबर में जुआ खेलते लोग पकड़े गए। कानपुर बार अध्यक्ष ने बताया कि वकीलों को एसोसिएशन द्वारा नोटिस भेजा गया है। 3 दिन में सभी से जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं बार एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।(Action of Kanpur Bar Association)
दुनिया की पहली 7-दिवसीय हाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश विदेश के विद्वान करेंगे शिरकत
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
10-12 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े(Action of Kanpur Bar Association)
बार अध्यक्ष ने बताया कि कचहरी के गेट नंबर-4 यानि रजिस्ट्री गेट की तरफ औचक निरीक्षण किया गया। गेट के पास स्थित चैंबर में एडवोकेट मुदित और प्रतीक के चैंबर में कई लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इसके अलावा एडवोकेट आशुतोष के चैंबर में लगभग 10-12 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। सभी को कचहरी के बाहर खदेड़ा गया।
GSVM NEWS : प्राचार्य का ओपीडी में निरीक्षण , मौजूद मिले एमआर और निजी मेडिकल स्टोर कर्मी
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
कोतवाली को इस संबंध में शिकायत(Action of Kanpur Bar Association)
बार महामंत्री ने बताया कि कानपुर कोतवाली को इस संबंध में शिकायत की गई। चैंबरों से एक मोबाइल भी मिला है, इसे पुलिस को सौंपा गया है। वहीं पुलिस से भी कहा गया है कि चैंबर में अनैतिक कार्यों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें और गलत पाया जाता है तो एफआईआर भी दर्ज करें।(Action of Kanpur Bar Association)
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर