RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) एडीसीपी पूर्वी के कार्यालय में तैनात महिला दरोगा (Female Police Officer) को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) की सूचना पर छापेमारी करके दो महिला और पुरुषों को उठाया था। इसके बाद रात भर बंधक बनाकर रखा और 15 लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस अफसरों तक मामला पहुंचने के बाद प्लानिंग के तहत शुक्रवार रात घूस लेने के दौरान महिला दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
वकीलों के चैंबर में पकड़ा जुआं, अध्यक्ष और महामंत्री ने जुआरियों को खदेड़ा
दुनिया की पहली 7-दिवसीय हाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश विदेश के विद्वान करेंगे शिरकत
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
कॉल गर्ल के साथ पकड़े गए व्यापारियों से मांगे थे 15 लाख
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एडीसीपी राहुल मिठास के कार्यालय में महिला दरोगा भुवनेश्वरी देवी तैनात हैं। आरोप है कि भुवनेश्वरी देवी ने एक होमगार्ड के साथ पनकी में चल रहे सेक्स रैकेट में छापा मारा। जालौन निवासी दो व्यापारी और सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाओं को मौके से दबोच लिया। हिरासत में लेने के बाद चारों को बंधक बना लिया और 15 लाख रुपए की मांग की। मामले की जानकारी अफसरों तक पहुंच गई। इसके बाद एडीसीपी राहुल मिठास और एसीपी कोतवाली अशोक सिंह ने सिविल ड्रेस में चेतना चौराहा के एक रेस्टोरेंट में 50 हजाार रुपए घूस लेते हुए भुवनेश्वरी देवी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
GSVM NEWS : प्राचार्य का ओपीडी में निरीक्षण , मौजूद मिले एमआर और निजी मेडिकल स्टोर कर्मी
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST
अपहरण और रंगदारी की एफआईआर
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महिला दरोगा के खिलाफ पनकी थाने में रंगदारी, अपहरण समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। यह पहला ऐसा मामला है जब किसी महिला दरोगा को घूस लेने के दौरान एंटी करेप्शन की टीम ने नहीं बल्कि उनके ही अफसरों ने छापेमारी करके पकड़ा है और अब गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा।
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर