कानपुर में गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में दो दोस्तों के डूबे जाने की खबर आ रही है। घटना परमट घाट की बताई जा रही है। गंगा नहाने के दौरान पांच दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में गहराई में उतर गए और तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगे। छात्रों की चीख-पुकार सुन वहां मौजूद गोताखोरों ने तीन को बचा लिया। जबकि दो की डूबने से मौत हो गई। गोताखोंरो ने घंटों की मशक्कत से दोनों शव बरामद किया। (KANPUR NEWS)
डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर बने, देंखे पूरी लिस्ट
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
गोताखोरों ने तीन को बचा लिया
ग्वालटोली थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मसवानपुर के रावतपुर निवासी आनंद कुशवाहा का बेटा हर्षित कुशवाहा (17) और मुकेश दुबे का बेटा नवनीत दुबे (18) अपने पांच दोस्तों के साथ परमट घाट के पास गंगा नहाने गए थे। पांच दोस्त पानी में उतरकर नहा रहे थे। इस दौरान सेल्फी के चक्कर में पांचों दोस्त गहराई में उतर गए और डूबने लगे। चीखने पर वहां मौजूद गोताखोरों ने तीन को बचा लिया। जबकि दो डूब गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हर्षित और नवनीत का शव बाहर निकाला। हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चों के शव देखकर बदहवास हो गए। साथ में नहाने गए पांच दोस्त भी सदमें में हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हुई है। परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।