Kanpur Kidnapping Murder Case Exposed: कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नरेट ने नवाबगंज के छात्र के अपहरण के बाद हत्या का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या के पीछे पुराना विवाद रहा जिसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गोविंद वर्मा की हत्या करने वाले चार दोस्तों के पास से कार, जेवरात और एटीएम बरामद कर लिया है। इसके साथ ही 12 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। जो मृतक के एटीएम से निकाले गए थे। नवाबगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया हत्याकांड में शामिल दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है।(Kanpur Kidnapping Murder Case Exposed)
GORAKHPUR CRIME NEWS : दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
बर्थ-डे पार्टी का झांसा देकर बुलाया और कर दी हत्या(Kanpur Kidnapping Murder Case Exposed)
नवाबगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि नवाबगंज मैनावती मार्ग निवासी गोविंद वर्मा (25) की 1 जुलाई को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। मृतक के कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की तो कई दोस्त संदेह के घेरे पर आए। घर से गायब चल रहे परमियापुरवा निवासी रोहन, आकाश गौतम, सौरभ और मोनू को दबिश देकर मंगलवार रात को पुलिस ने उठया तो दंग रह गई। दोनों ने पूछताछ में हत्याकांड की बात स्वीकार की है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर हत्याकांड में शामिल अन्य चार दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।
‘पुलिस सेवाओं में एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई लोग’
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
पैसे का बहुत घमंड था(Kanpur Kidnapping Murder Case Exposed)
पूछताछ में रोहन और आकाश गौतम ने बताया कि गोविंद को अपने पैसे का बहुत घमंड था। हुक्का पीने के दौरान वह हम लोगों को नीचा दिखा रहा था। इस बात को लेकर उससे झगड़ा हो गया था। तभी ठान लिया था कि अब इसे सबक सिखाना है और 1 तारीख की शाम को भी उसे बर्थ-डे पार्टी का झांसा देकर बुलाया और हत्याकांड को अंजाम दिया।
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूबे पांच दोस्त, दो की मौत
होटल या रेस्टोरेंट खाने के बिल में मांगे सर्विस चार्ज कहां करें शिकायत ?