RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS : विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को बेचने वाले गैंग के शातिर को क्राइमब्रांच (crime branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ने महिला को नौकरी का झांसा देकर ओमान में 4 लाख रुपए में बेच दिया था। महिला के मदद मांगने पर महिला से हर बार उसके अश्लील और न्यूड वीडियो मंगाता था। पुलिस ने ओमन से महिला को भी कड़ी मशक्कत से मुक्त करा लिया है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि ओमान में फंसने के बाद उसने तस्कर वसीम को फोन करके मदद मांगी। वसीम का दिल फिर भी नहीं पसीजा और मदद के नाम पर हर बार अश्लील व न्यूड फोटो-वीडियो मांगता था। पुलिस की जांच में यह आरोप सही पाए गए हैं। तस्कर वसीम के खिलाफ मानव तस्करी, धोखाधड़ी के साथ ही आईटी एक्ट व अश्लीलता की धारा लगाई गई है। (KANPUR NEWS)
कंगना रणौत को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 14 जुलाई को बठिंडा कोर्ट में पेशी से दी छूट
कंगना रनौत पर मानहानि केस के खिलाफ पिटीशन, अगली सुनवाई 11 जुलाई
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को नोटिस जारी
भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट !
स्वीपर की नौकरी मिली, बासी खाना मिलता था और शरीरिक उत्पीड़न भी हुआ (KANPUR NEWS)
जनवरी 2021 माह में ग्वालटोली निवासी वसीम ने एक महिला को विदेश में लाखों के पैकेज की नौकरी का झांसा देकर ओमान में 4 लाख में बेच दिया। ओमान में महिला को एक बाबा के घर पर स्वीपर की नौकरी तो मिली, लेकिन लगातार शोषण और शारीरिक उत्पीड़न होने लगा। इसके साथ ही बासी खाना खिलाया जाता था। महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने क्राइमब्रांच में मामले की शिकायत दर्ज कराई। क्राइमब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि 4 लाख में उसे बेच दिया गया है। बांड भरा होने के चलते समय अवधि से पहले वह नहीं आ सकती है। क्राइम ब्रांच की एएचटीयू शाखा ने महिला की वतन वापसी के लिए ओमान के दूतावास से संपर्क किया। इसके बाद महिला को सुरक्षित 10 जुलाई को वतन वापसी करा दी।
भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट !
GORAKHPUR CRIME NEWS : दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
ICAN में हुई वैकल्पिक नैरेटिव, कल्चरल कंटेंट, मीडिया रिसर्च पर गहन चर्चा