Justice U U Lalit of the Supreme Court Said: अगर बच्चे सुबह सात बजे स्कूल जा सकते हैं तो जज और वकील 9 बजे से अपना काम क्यों नहीं शुरू कर सकते? यह टिप्पणी की है सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश यू यू ललित ने। उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में समय से पहले सुनवाई शुरू करने के बाद की। (Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
दुकानों पर बनेंगे आधार और पैन कार्ड, CM योगी ने साइन किया MOU
सीएम योगी से शिकायत के बाद सांसद रवि किशन ने दी मजदूरी
DOLO-650 : इनकम टैक्स के छापे में खुला 1000 करोड़ के ‘गिफ्ट’ राज!
सुप्रीम कोर्ट की बेंच साढ़े दस बजे असेंबल होती है और उसके बाद मामलों की सुनवाई शुरू होती है, जो चार बजे तक चलती है। इसी दौरान एक से दो बजे के दौरान लंच ब्रेक रहता है।(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
जमानत के एक मामले में पेश हुए देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल और नामी वकील मुकुल रोहतगी ने तय वक्त से पहले कार्यवाही शुरू करने के लिए बेंच की तारीफ की और कहा कि मैं यह कहना चाहूंगा कि यही वक्त कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने के लिए ज्यादा उचित है।(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
GORAKHPUR NEWS : मजदूरों ने की सांसद रवि किशन की शिकायत CM योगी से
बच्चों की आंखों का इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
तो हम 9 बजे काम शुरू क्यों नहीं कर सकते हैं(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
इसपर जस्टिस ललित ने जवाब दिया कि मेरा हमेशा से यह मत रहा है कि कोर्ट की कार्यवाही जल्दी शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “आदर्श रूप से तो हमें सुबह 9 बजे शुरू कर देना चाहिए। जब बच्चे सुबह सात बच्चे स्कूल जाते हैं तो हम 9 बजे काम शुरू क्यों नहीं कर सकते हैं।”(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को नोटिस जारी
भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट !
लंबी सुनवाई की जरूरत होती है(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
जस्टिस ललित इस साल अगस्त में चीफ जस्टिस बनने वाले हैं। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना के रिटायर होने के बाद वह 27 अगस्त से 8 नवंबर तक वह चीफ जस्टिस रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच 9 बजे शुरू होनी चाहिए और साढ़े ग्यारह बजे आधे घंटे का ब्रेक हो। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद 12 बजे शुरू करके दो बजे तक सुनवाई होनी चाहिए। इससे शाम को ताजा मामलों और ऐसे मामलों के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा, जिनके लिए लंबी सुनवाई की जरूरत होती है।(Justice U U Lalit of the Supreme Court Said)
GORAKHPUR CRIME NEWS : दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
ICAN में हुई वैकल्पिक नैरेटिव, कल्चरल कंटेंट, मीडिया रिसर्च पर गहन चर्चा