ARTI PANDEY
Kanpur News : शहर के 25 उद्योगों के एक-एक कर्मी ट्रेनिंग पर जर्मनी भेजे जाएंगे। इसका खर्च जर्मनी की कंपनियां उठाएंगी। यह निर्णय शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुआ। आईआईए भवन, उद्योग कुंज, पनकी में हुईं बैठक के दौरान बीएलआर इंडिया और बीएमबीएफ की प्रोजेक्ट हेड आन्तजे वेसेल्स ने तकनीकी स्तर पर कई प्रोजेक्ट जॉइंट वेंचर पर करने की बात कहीं। (Kanpur News)
गुटखा खाकर थूकने को लेकर दो भाईयों में खूनी झड़प,1 की मौत
यूपी में चार अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण
शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए सावन माह में रोजाना कर लें ये खास उपाय
मास्टर ट्रेनर करेंगे चयन
आन्तजे वेसेल्स ने उद्योगों में नई तकनीक के साथ प्रोडक्शन और क्वालिटी को बढ़ाने की ट्रेनिंग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 25 उद्योगों के एक-एक कर्मचारी को जर्मन एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर छह हफ्ते की ट्रेनिंग उनके उद्योग स्थल पर ही देंगे।
उसके बाद दो हफ्ते के लिए जर्मनी भी भेजा जाएगा। विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जो भी इच्छुक उद्यमी अपनी सहमति प्रदान करेगें। जर्मनी के मास्टर ट्रेनर उनके उद्योगों में जाकर बेहतर संभावनाओं का पता लगाएंगे। ट्रेनिंग के लिए कर्मचारियों का चयन करेंगे। यह कार्य पूरी तरह से निःशुल्क होगा।
बिल्हौर में दो भाइयों समेत तीन पर तलवार से हमला, 6 गिरफ्तार
15 AUGUST: स्कूल, कालेज, संस्थान अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर एवं बाजार बंद नहीं होंगे
कब है हरतालिका तीज? जानें शुभ मुहूर्त
बैठक में ये कारोबारी रहे मौजूद
बैठक में संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरूण खेत्रपाल, सुनील वैश्य, आलोक अग्रवाल, आलोक जैन, दिनेश बरासिया, जय हेमराजानी, संजय जैन, नवीन खन्ना, मनीष गुप्ता, आरके अग्रवाल, सराह रैना, आरके रैना, राजेश बाजपेयी आदि रहे।
25 या 26 जुलाई कब है सावन शिवरात्रि?
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
दुकानों पर बनेंगे आधार और पैन कार्ड, CM योगी ने साइन किया MOU