ARTI PANDEY
GSVM MEDICAL COLLEGE : कानपुर मेडिकल कॉलेज (GSVM) में देर रात सूचना पर ब्लड बैंक कर्मी ब्लड की कालाबाजारी करता रंगे हाथों पकड़ा गया। इमरजेंसी मेडिकल अफसर (ईएमओ) डा. अनुराग रजौरिया ने सुरक्षा गार्डों की मदद से ब्लड बैंक के एक कर्मचारी को खून बेचते दबोचा। उसने आउटसोर्सिंग कंपनी के दो कर्मचारियों के नाम बताए भी बताये हैं। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने प्रयोगशाला सहायक को निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी और कुछ बाहरी लोग शामिल हैं। कॉलेज प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि खून के बेचने की शिकायत मिल रही थी । जिस पर निगाह रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि रंगेहाथ पकड़े जाने पर आरोपित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। आउटसोर्सिंग कंपनी के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। (GSVM MEDICAL COLLEGE).
KANPUR CRIME : बीजेपी पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले
भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही !
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
चार हजार में बिकता था एक यूनिट ब्लड (GSVM MEDICAL COLLEGE)
एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्ड-16 में फूलवती देवी भर्ती हैं। डाक्टरों ने उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी थी। उसके स्वजन ब्लड सैंपल और फार्म लेकर मेडिकल कालेज ब्लड बैंक पहुंचे। रात में वहां उन्हें प्रयोगशाला सहायक योगेंद्र कुमार ने चार हजार रुपये में बिना रक्तदान के खून मुहैया कराने की बात कही। इस पर वह राजी हो गए। एलएलआर इमरजेंसी में योगेंद्र डाक्टर के पास तिमारदार पहुंचे। उसने रिश्तेदार का हवाला देते हुए खून निःशुल्क करने का आग्रह किया तो डाक्टर ने यूनिट देने के लिए हस्ताक्षर कर दिए। जैसे ही इसकी जानकारी ईएमओ डा. अनुराग को हुई तो उन्होंने सुरक्षा गार्डों को उसके पीछे लगा दिया। रात एक बजे वह ब्लड बैंक से खून का पैकेट मिलते ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ में मरीज के स्वजन ने बताया कि चार हजार रुपये में खून का सौदा तय हुआ था। उन्होंने उसकी लिखित शिकायत भी की है। (GSVM MEDICAL COLLEGE)
विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को नोटिस जारी