Advertisements
अब रसोई में होगी #PMMODI और सीएम शिवराज की तस्वीर
AGENCY
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के दरवाजों और रसोई में जल्द ही #PMMODI और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सेरेमिक टाइल्स मेहमानों के स्वागत के लिये लगाई जाएंगी. हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस जहां गलत कदम बता रही है, वहीं बीजेपी इसके बचाव में उतर चुकी है.
कांग्रेस ने इस कदम को सरासर गलत बताया है
- प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी स्थानीय निकायों को जारी आदेश में कहा है कि पीएमएवाई योजना के तहत बनने वाले मकानों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान की तस्वीर वाली दो टाइल्स 450 x600 एमएम लगाई जाएं.
- इन दो टाइल में से एक किचन में प्लेटफार्म के ऊपर सामने की दीवार पर तथा दूसरी टाइल मकान के दरवाजे के ऊपर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
- टाइल्स में सबसे ऊपर ‘सबका सपना-घर हो अपना भी लिखा होगा.
बताया जा रहा है कि टाइल्स में बाईं तरफ पीएम मोदी की तस्वीर होगी, दाईं ओर सीएम शिवराज की तस्वीर होगी. स्लोगन बीच में होगा. उसके ऊपर राज्य सरकार और बीजेपी के आदर्श दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर लगी होगी. - 4 अप्रैल को जारी आदेश में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कहा है कि एक टाइल्स रसोई घर में लगाई जाएगी तो दूसरी घर के दरवाजे पर.
- बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 2 जनवरी को हुए बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह आदेश दिया था.
- हालांकि, कांग्रेस ने इस कदम को सरासर गलत बताया है.
Loading...