ARTI PANDEY
Big Action of Kanpur Police Commissioner : सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता 25 मई को लापता हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 26 मई को थाना हरबंशमोहाल में दर्ज कराई थी। लापता व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने वाले हरबंशमोहाल थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। लापता व्यापारी को परिजनों ने खुद दर-दर भटक कर तलाश किया। तब पता चला कि उनकी ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। परिजनों का कहना है कि सिर्फ पुलिस की लापरवाही से मामले की जानकारी परिजनों तक नहीं पहुंच सकी थी। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच एसीपी स्वरूप नगर को दी है। (Big Action of Kanpur Police Commissioner)
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले
परिजनों ने खुद लापता व्यापारी का पता लगाया(Big Action of Kanpur Police Commissioner)
सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता 25 मई को लापता हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 26 मई को थाना हरबंशमोहाल में दर्ज कराई थी। जब 26 तारीख को गुमशुदगी लिखी जा रही थी तभी 25-26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे ट्रेन से कटे एक व्यक्ति के शव का जीआरपी थाने पर पंचनामा भरा जा रहा था। थाना हरबंश मोहाल में गुमशुदगी लिखी होने के बाद भी थाना पुलिस ने महज 500 मीटर दूर जीआरपी थाने में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं जुटाई। परिजन खुद भटकते हुए फोरेंसिक ऑफिस और फिर जीआरपी थाने पहुंचे तो पता चला कि व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने कपड़ों और चप्पल से शिनाख्त की।
NAG PANCHAMI 2022: सालों बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग
KANPUR NEWS :मैनेजमेंट गुरू ACP त्रिपुरारी पांडेय का ट्रांसफर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
हरबंशमोहाल थाने की पुलिस सिर्फ गुमशुदगी दर्ज करके बैठ गई। उसने लापता व्यापारी को तलाशने के लिए कोई प्रयास ही नहीं किया। इसके चलते पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी हरबंश मोहाल सूर्यबली पांडेय और चौकी इंचार्ज हरबंशमोहाल दिनेश कुमार बालयान को निलंबित कर दिया गया है।
KANPUR CRIME : बेटे ने पिता की गर्दन रेतकर की नृशंस हत्या
ब्लड बैंक के कर्मचारी को दबोचा, चार हजार रूपए में बेच रहा था खून
SAMAJWADI PARTY OPEN LETTER : ‘जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं’
ACP को 15 दिन में देनी होगी जांच रिपोर्ट(Big Action of Kanpur Police Commissioner)
पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच भी बैठा दी है। इससे साफ हो सके कि आखिर लापता व्यापारी को तलाशने के लिए हरबंशमोहाल पुलिस ने क्या कार्रवाई की थी। किसी लापता व्यक्ति की तलाशने के सभी नियमों का पलान किया था या नहीं। स्वरूप नगर एसीपी बृजनारायण को 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देनी होगी।
GORAKHPUR NEWS : CDO के सरकारी आवास के बाहर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल
बीजेपी पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही !