SHUBHANGI DWIVEDI
KANPUR
जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज के हैलट अस्पताल में जल्द बेड बढेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजय काला ने बीते साल सितंबर में शासन को बेड बढाए जाने का प्रस्ताव भेजा था। बताया जा रहा यह प्रस्ताव शासन ने मान लिया है। हैलट में बढ रहे मरीजों की संख्या देखते हुए इससे काफी सहायता मिलेगी। डॉ संजय काला ने बताया कि आईसीयू में 80 बेड बढेगे तो ये आईसीयू मेडिसिन और न्यूरोलाजी के बीच के होंगे। करीब 180 बेड बढाने का ब्लू प्रिंट तैयार है। (GSVM MEDICAL COLLEGE)
अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र
300 बच्चों का इलाज हो रहा था
आईसीयू बाल रोग और श्वांस मेडिसिन में आईसीयू का लोड हमेशा की तरह बढ़ा हुआ है। कोरोना के समय भी यहां 120 बेड पर करीब 300 बच्चों का इलाज हो रहा था, साथ ही रोजाना कुछ डिस्चार्ज और वार्ड में जाते थे। लेकिन डॉ यशवंत राव ने बताया, पिछले तीन दिनों से रोजाना करीब 20 बच्चे भर्ती हो रहे है। तमाम कोशिशों के बाद मेडिसिन विभाग के वार्डों में आईसीयू ब्लॉक बनाने का फैसला किया गया है। इससे बच्चों को आसानी होगी। शायद कुछ आईसीयू और एनआईसीयू बेड बाल रोग विभाग को भी मिलने की सूचना है। (GSVM MEDICAL COLLEGE)
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ नहीं
भले ही इस महीने से हैलट आईसीयू में नए वेंटिलेटर लग जाए, लेकिन उसे सही चलाने के लिए स्टॉफ की कमी आने वाली। क्योंकि न तो हैलट अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर्स है और नाही मेडिकल स्टाफ। इस हिसाब से जहां आईसीयू के एक बेड पर एक नर्स की ड्यूटी होती हैं। वहीं हैलट के आईसीयू में सभी बेडों के लिए सिर्फ एक ही स्टॉफ नर्स है। बाकी काम जेआर को देखना ही पड़ेगा। (GSVM MEDICAL COLLEGE)