ANURAG DWIVEDI
LUCKNOW CRIME : हजरतगंज स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में तैनात क्लर्क विपिन सिंह का शव बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में ऑफिस में मिला। घटना के वक्त उसके साथ दो कर्मचारी मौजूद होने की बात सामने आ रही है। पत्नी ने विपिन की हत्या की आशंका जताई है।(LUCKNOW CRIME)
हैलट में बनाया जाएगा सर्जरी का हाईटेक ब्लाक
KANPUR NEWS: बड़े चौराहे पर बैंक की दीवार गिरी, एक की मौत
BANK HOLIDAY: अगस्त माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक
फोन न उठाने पर परिजनों ने साथियों से किया था संपर्क(LUCKNOW CRIME)
पत्नी सपना ने बताया, “देर रात तक विपिन के घर न आने पर फोन किया। संपर्क न होने पर साथियों को फोन किया। तब घटना की जानकारी हुई। हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक, “PWD में तैनात क्लर्क विपिन सिंह का बुधवार रात शव मिला है। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
उन्होंने आगे बताया, “शुरुआती जांच में हार्ट-अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी पत्नी सपना को दी गई थी।”
सहयोगियों ने बताया कि अचानक गश खाकर गिरे, फिर नहीं उठे(LUCKNOW CRIME)
पुलिस के मुताबिक, “उनके साथ काम करने वाले आकाश और मुकेश ने बताया कि रात को काम खत्म करके घर के लिए निकल रहे थे। इस दौरान विपिन अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गया। हम लोगों कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद ऑफिस के सुरक्षा गार्ड, परिजनों और पुलिस को सूचना दी।”
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
KANPUR CENTRAL : 7 अगस्त से पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ का लगेगा स्टॉल
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा
ऑफिस में देर रात तक चलती है शराब पार्टी, परिजनों में आक्रोश(LUCKNOW CRIME)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “परिजनों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में रात में काम करने के बाद कर्मचारी शराब पीते हैं। विपिन की मौत के पीछे भी नारेबाजी का विवाद बताया है। परिजनों ने मौके पर शराब की भी बोतलें मिलने की बात कही, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने हटा दिया। परिजनों में समय पर घटना की जानकारी न देने को लेकर आक्रोश है।”
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र