ARTI PANDEY
KANPUR
Surprise Inspection of commissioner Rajasekhar in Model School : कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने शुक्रवार को कल्याणपुर ब्लॉक के कटरी शंकरपुर सराय के सरकारी मॉडल प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह एक से पांच तक का अंग्रेजी माध्यम का मॉडल स्कूल है। स्कूल में बिजली न होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की। प्राधानाध्यापक ने बताया कि 15 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है क्योंकि पोल से स्कूल तक बिजली आपूर्ति केबल क्षतिग्रस्त है। कमिश्नर ने 24 घंटों में बिजली आपूर्ति का आदेश दिए हैं। (Surprise Inspection of commissioner Rajasekhar in Model School)
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
RAID IN KANPUR : दस संपत्तियों के मिले कागजात, विभाग कर रही जांच
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
निरीक्षण के दौरान स्कूल में कुल 148 छात्रों में 110 छात्र हाजिर मिले। कमिश्नर ने गैरहाजिर छात्रों के अभिभावकों से फोन पर बात कर गैरहाजिरी का कारण जाना। निरीक्षण में हेड मास्टर और 3 शिक्षक उपस्थित मिले। कमिश्नर ने छात्रों के साथ बातचीत की, और उन्होंने छात्रों को उनमें से प्रत्येक को एक पौधा भेंट कर प्रेरित किया। कुछ छात्रों ने पौधों के फायदे भी बताए।(Surprise Inspection of commissioner Rajasekhar in Model School)
इस साल कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानें महत्व व तिथियां
7 अगस्त तक यूपी में बारिश, बिजली भी गिर सकती
हैलट में बनाया जाएगा सर्जरी का हाईटेक ब्लाक
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
कमिश्नर ने अभिभावक शिक्षक बैठक रजिस्टर जांच की। यह पाया गया कि पिछले चार महीनों से पीटीएम आयोजित नहीं की गई थी। गाइडलाइंस के अनुसार हर महीने पीटीएम कराई जानी चाहिए। साथ ही रजिस्टर में पाया गया कि केवल 10 से 15% माता-पिता ही पीटीएम में भाग लेते हैं।(Surprise Inspection of commissioner Rajasekhar in Model School)
BANK HOLIDAY: अगस्त माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
KANPUR CENTRAL : 7 अगस्त से पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ का लगेगा स्टॉल
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती