SHUBHANGI DWIVEDI
मेडिकल कॉलेज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मलिन बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के डॉक्टर उनके बीच जाएंगे, उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। जीएसवीएम मेडिकल कालेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) से निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान यह बात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला (DR SANJAY KALA) ने कही।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, जूनियर रेजीडेंट्स, छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने गुरूवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर से शुरू हुई और परिसर से होकर मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल तक गई।
डॉक्टरों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वतंत्रता, स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में बताया।
लोगों को तिरंगा दिया और देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की। 17 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को पौधरोपण होगा, जबकि सांकृतिक कार्यक्रम और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी, प्रो.आरके मौर्या, डॉ. शालिनी मोहन, विकास मिश्रा, डॉ. लुबना खान, डॉ. गणेश शंकर, डॉ. नीना गुप्ता, प्रो.मधु यादव, डॉ. जेएस कुशवाहा, डॉ. जीडी यादव, डॉ. अरुण आर्या, डॉ.एसके गौतम समेत अन्य डॉक्टर शामिल रहे।