Threat to Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए। कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी। इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। (Threat to Mukesh Ambani)
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने किया ध्वजारोण, कई पुलिसकर्मी सम्मानित
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अरेस्ट, ATS ने 19 साल के हबीबुल को फतेहपुर से पकड़ा
‘पार्षद’ को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रो पड़ी थीं
धमकी भरे तीन से ज्यादा कॉल (Threat to Mukesh Ambani)
शिकायत के बाद अंबानी के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की तरफ से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। इस शिकायत में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरे तीन से ज्यादा कॉल रिसीव करने का जिक्र है।
आठ बार कॉल किए(Threat to Mukesh Ambani)
पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाई कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलर एक ही है और उसने लगातार आठ कॉल की हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जानकारी दी गई है। केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस की तीन टीमें बना दी गई हैं।
हैलट में सर्जरी करेंगे अमेरिकी रोबोट
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
मुकेश अंबानी को Z+ और नीता अंबानी को Y+ सिक्योरिटी(Threat to Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी को साल 2013 में हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई थी। उनकी पत्नी नीता अंबानी को 2016 में केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी प्रदान की थी। उनके बच्चों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से ग्रेडेड सुरक्षा दी जाती है।(Threat to Mukesh Ambani)
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी
लेखपाल की हार्टअटैक से मौत, संघ की कार्य बहिष्कार की चेतावनी