ARTI PANDEY
KANPUR
Adopted Minor was Raped by Step Brothers: दो दिन पूर्व यतीमखाना में पल रही एक नाबालिग बच्ची ने कलाई की नस काट ली थी। बच्ची ने बताया था कि उसके सौतेले भाइयों ने दुष्कर्म (Rape)किया। मामले की जानकारी गोद लेने वाले माता-पिता को हुई तो उन्होंने मुझे वापस यतीमखाना में डाल दिया। अब मामला खुलने के डर से उसे पिता के पास भी नहीं जाने दिया जा रहा है। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बजाए दबा दिया। अब मंगलवार को जिला बाल कल्याण समिति ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है।(Adopted Minor was Raped by Step Brothers)
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम
1 करोड़ की स्टांप चोरी में बोले सपा विधायक, कहा सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी
हल षष्ठी व्रत कल या परसों, जानें…
बेटों को बचाने के लिए दोबारा यतीमखाना में डाला(Adopted Minor was Raped by Step Brothers)
मूल रूप से बांदा निवासी 16 साल की नाबालिग पीड़िता के मुताबिक मां की मौत के बाद पिता ने वहीं के एक यतीमखाना में तीनों बहनों को रख दिया था। वहां से सभी को कोई न कोई अपने साथ ले गया। हमें नाला रोड स्थित घर के रसूखदार परिवार ने गोद लिया था। यहां पर मेरे साथ सौतेले भाइयों ने दुष्कर्म किया। बच्ची ने स्कूल की टीचर को आपबीती बताई तो उनके परिजनों को स्कूल में तलब किया गया। मामले की जानकारी परिजनों तक पहुचने पर उन्होंने यतीमखाना कर्नलगंज में दोबारा डाल दिया। उधर मामला खुलने के डर से बच्ची के पिता के साथ भी उसे वापस नहीं जाने दिया गया। इससे तंग होकर बच्ची ने अपने कलाई की नस काट ली थी। बच्ची को उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और सूचना पर कर्नलगंज पुलिस भी जांच करने पहुंची।
मुकेश अंबानी को धमकी, कहा- तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने किया ध्वजारोण, कई पुलिसकर्मी सम्मानित
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अरेस्ट, ATS ने 19 साल के हबीबुल को फतेहपुर से पकड़ा
‘पार्षद’ को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रो पड़ी थीं
हैलट में सर्जरी करेंगे अमेरिकी रोबोट
पुलिस ने मामला दबाया(Adopted Minor was Raped by Step Brothers)
कर्नलगंज थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने मामले की जांच ही नहीं की। इतना ही नहीं जिला बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी नहीं दी। अब बाल कल्याण समिति (CWC) ने मामले का संज्ञान लिया है। जांच के बाद बच्ची से रेप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही थानेदार के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
लेखपाल की हार्टअटैक से मौत, संघ की कार्य बहिष्कार की चेतावनी