ARTI PANDEY
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College ) में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत एक पोस्टर कॉम्पिटीशन तथा rhythm yoga का आयोजन किया गया । देश भक्ति से ओत प्रोत पोस्टर्स के माध्यम से गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने देश भक्ति की विचारों को रंगों के माध्यम से पोस्टर पर अंकित किया। एक से बढ़कर एक पोस्टरों में प्रथम पुरस्कार सुब्रत गोस्वामी, द्वितीय पुरस्कार स्वस्तिका और तृतीय पुरस्कार यमीका एवं आँचल को मिला ।
यूपी में सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी
गोद ली हुई नाबालिग से सौतेले भाइयों ने किया दुष्कर्म
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम
1 करोड़ की स्टांप चोरी में बोले सपा विधायक, कहा सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं
प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डा संजय काला (Dr. Sanjay Kala ) तथा उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉक्टर रिचा गिरि ने प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया। कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन तथा संचालन कर रही प्रो. डॉक्टर शालिनी मोहन (Dr. Shalini Mohan ) एवं प्रो डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी । rhythm योगा का मेडिकल कॉलेज की आरोग्य कमेटी एवं मैडिविजन द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें कि शारीरिक फ़िटनेस के साथ साथ ही मानसिक हेल्थ पर भी ज़ोर दिया गया । शांत मन में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है की कहावत को चरितार्थ करते हुए इस कार्यक्रम में ज़ीलाइन एकेडमी के जीशान द्वारा योग एवं ज़ूम्बा करवाया गया। मुख्य रूप से डा जलज सक्सेना, डॉक्टर डाली रस्तोगी डॉक्टर तनु मिड्ढा, उपस्थित रहे तथा अन्य संकाय सदस्यों में डॉक्टर सुनीति , डॉक्टर सीमा निगम , डॉक्टर संजय कुमार, डा मधु यादव , डॉक्टर पुनीता वर्मा डॉक्टर धनंजय चौधरी डॉक्टर अलका नागर छात्र छात्राएँ, रेसिडेंट्स तथा अन्य, कर्मचारी गाण भी मौजूद रहे।
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी
हल षष्ठी व्रत कल या परसों, जानें…
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम