ARTI PANDEY
Baba Anandeshwar Corridor will be Built on the Lines of Kashi in Kanpur: काशी के विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath) कोरिडोर की तर्ज़ पर परमट (Permat) स्थित आनंदेश्वर मंदिर (Baba Anandeshwar) स्थल के आसपास स्थान का सौंदर्यकरण होगा। स्मार्ट सिटी (Smart city) अंतर्गत आनंदेश्वर कोरिडोर बनाय जाएगा। प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी (Smart city) के तहत लगभग 6 करोड़ के टेंडर पास हुआ है। पहले चरण कि शुरुआत में बनने जारहे पार्किंग स्थल व सड़को का चौड़ीकरण का कार्य का शिलान्यास सांसद सत्यदेव पचौरी करेंगे। (Baba Anandeshwar Corridor will be Built on the Lines of Kashi in Kanpur)
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
तीन चरणों में बंटा आनंदेश्वर कोरिडोर का कार्य (Baba Anandeshwar Corridor will be Built on the Lines of Kashi in Kanpur)
पहले चरण में वीआईपी रोड पेट्रोल पम्प से लेकर परमट पुलिस चौकी तक अवगमन मार्ग का होगा चौडीकरण, साथ ही बनेगा वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत अखाड़े के पास बने सुलभ को हटाकर नाले के ऊपर स्लेप डालकर व रास्ते के कूड़े को साफ़ कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। वहीं बायें तरफ खाली पड़ी जगह पर पार्किंग व्यवस्था की जायेगी। जिस परिक्षेत्र में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। यह कार्य चार माह में पूरा किया जाएगा।
12 बजे के अभिजीत मुहूर्त में होगा शिलान्यास (Baba Anandeshwar Corridor will be Built on the Lines of Kashi in Kanpur)
स्मार्ट सिटी (Smart city) नोडल अधिकारी आर के सिंह बताई ने बताया कि गुरुवार को पुलिस चौकी के पास भव्य मंच बनाया जा रहा है। यहां बतौर मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी व महापौर प्रमिला पाण्डेय होंगी। साथ ही नगर आयुक्त व शहर के गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहेंगे तथा दोपहर 12 बजे के अभिजीत मुहूर्त में शिलान्यास का कार्यक्रम किया जायेगा।
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
दूसरा चरण : मंदिर के मेन गेट के बगल से गंगा घाट से होकर भक्तों को बाबा के धाम तक जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा। नमामि गंगे परियोजना द्वारा विशाल गंगा आरती स्थल भी बनेगा। ही भक्तों के लिये सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा।
तीसरे चरण : मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से बाबा के मठ तक का प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व दुकानों को हटाया जायेगा ताकि हजारों की संख्या मे प्रतिदिन आने वाले श्रद्धांलु को दर्शन हेतु अवगमन में सहजता व सुगमता हो सके।
आस्था का पर्यटन बनेगा यह शिव धाम : सांसद पचौरी (Baba Anandeshwar Corridor will be Built on the Lines of Kashi in Kanpur)
सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) कहते हैं कि काशी विश्वनाथ कोरिडोर की तर्ज पर बाबा आनंदेश्वर धाम का भी विकास होना चाहिए। इसलिए मै चाहता हूँ की जल्द से जल्द यह कार्य शुभारम्भ हों आज वो अवसर आगया है जिसका इंतज़ार था।
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं