ARTI PANDEY
#KANPUR CRIME NEWS: कानपुर (KANPUR) के गोविंद नगर कच्ची बस्ती में छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसी ने नगर निगम सफाई कर्मी (nagar nigam safai karamchari) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। (KANPUR CRIME NEWS)
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
मृत घोषित कर दिया (KANPUR CRIME NEWS)
गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी संजन (35) नगर निगम में सफाई कर्मी था। भाई कमल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उनकी रिश्ते में भतीजी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था। मंगलवार की रात लगभग दस बजे विशाल नशे की हालत में भतीजी पर टिप्पणी कर रहा था। इस पर संजय ने विरोध किया। इससे नाराज विशाल और उसके भाई शिव, आशू, चचेरे भाई अविनाश, आयुष, भोला, तन्तु, साहिल और भोला की पत्नी कुसुमा ने संजय को लाठी डंडों से पीटा। इसी दौरान विशाल ने संजय के गले हाथ-कमर पर चाकू के कई वार किए। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। किसी तरह उसे हैलट अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
पहले भी कई बार विवाद हुआ था (KANPUR CRIME NEWS)
मारपीट के दौरान जब परिजन और आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े तो विशाल और उसके समर्थकों ने पथराव कर दिया। कमल ने बताया कि छेड़छाड़ को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन फिर एक ही मोहल्ल होने के कारण समझौता हो गया था।
शायद बच जाती जान (KANPUR CRIME NEWS)
इसके बाद मौके से परिवार समेत फरार हो गए। वारदात थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर होने के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पथराव के चलते परिजन अपनी जान बचाने के लिए आड़ खोजने लगे। इस बीच सड़क पर पड़ा संजय तड़पता रहा। जब आरोपियों ने पथराव बंद किया तो परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन अधिक खून बहने से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
पिता का साया छीन लिया (KANPUR CRIME NEWS)
संजय की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी ज्योति हैलट (Hallet) पहुंची। बोली ‘हत्यारों ने सात माह के बेटे के सिर से पिता का साया छीन लिया….। संजय पांच भाइयों अजय, विजय, कमल, विमल में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।
बेटे को भी मार डालते (KANPUR CRIME NEWS)
परिजनों ने बताया कि संजय अक्सर अपने बेटे को लेकर घर के बाहर बैठता था। मंगलवार को भी वह खाना खाने के बाद बेटे को लेकर जा रहा था, लेकिन उसने कपड़े खराब कर दिए। इस कारण संजय बच्चे को कपड़े बदलने के लिए पत्नी को सौंप कर अकेला ही बाहर आया था। परिजनों का कहना है अगर बच्चा साथ में होता तो हत्यारे उसे भी मार डालते।
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं