ARTI PANDEY
यह है बेशरम स्कूल (These Renowned schools of Kanpur are not giving admission to poor children)
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, श्यामनगर, कानपुर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट कानपुर नगर, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स कानपुर नगर, सीलिंग हाउस स्कूल सिविल लाइन कानपुर, न्यू किंग्सटन एकेडमी डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल मकराबर्टगंज कानपुर, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल नरामऊ कानपुर नगर, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, गोविंदनगर, कानपुर, डीपीएस किदवई नगर समेत 27 स्कूल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे।
कानपुर (KANPUR) के कई नामी स्कूल शिक्षा के अधिकार के तहत पात्र बच्चों को अपने स्कूलों में एडमिशन नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने कहा है। कि 2 दिनों के अंदर अगर स्कूल एडमिशन (admission) नहीं देते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (These Renowned schools of Kanpur are not giving admission to poor children)
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
GANESH CHATURTHI 2022: जाने कब है गणेश चतुर्थी!
हरतालिका तीज व्रत के नियम, जान लें
शत्रु सम्पत्ति में खेल करने वाले एआईजी स्टांप और उपनिबंध पर होगी कार्रवाई
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
शिक्षण सत्र के शुरू हुए करीब तीन से चार महीने बाद भी आरटीई (RTE) के तहत कई स्कूल (SCHOOL) पात्र बच्चों के प्रवेश नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में कई दफा शिकायत आलाधिकारियों से की गई है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने तल्ख होते हुए सभी संबंधित स्कूलों के प्रबंधन को दो दिनो में आरटीई के तहत प्रवेश दिए जाने के आदेश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा के अधिकार के तहत बैठक आयोजित की गई थी। इसमें 27 स्कूलों के प्राचार्य या प्रतिनिधि पहुंचे। डीएम ने अबतक स्कूलों में प्रवेश क्यों नहीं किया गया, इस संबंध में पूछा। (These Renowned schools of Kanpur are not giving admission to poor children)
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया कि एडीएम भू अध्याप्ति, डीआईओएस और चार प्राचार्यों की समिति गठित की जाए। बैठक के दौरान स्कूलों में अवशेष एडमिशन की समीक्षा की गई। डीएम (DM Vishakh Ji) ने कहा कि अभिभावक को परेशान न किया जाए साथ इन प्रवेशों पर संवदेनशीलत लाएं। बैठक में कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए जिनमें दूसरे वार्ड का पता है किंतु आवेदन दूसरे वार्ड के स्कूल के लिए है। डीएम ने संबंधित स्कूलों को उसकी विस्तृत विवरण अगले दो दिनों में बीएसए कार्यालय (Bsa Office) में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। (These Renowned schools of Kanpur are not giving admission to poor children)
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू