Anurag Dwivedi
BJP Clashes in Baba ke Darbar Kanpur: आनंदेश्वर कॉरिडोर बनने से पहले ही भाजपा (BJP) के बड़े नेता आपस में भिड़ गए। मौका था शिलान्यास का। सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) और मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) यहां कॉरिडोर का शिलान्यास करने पहुंची थी लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ हुआ कि सांसद, मेयर और आर्य नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आपस में ही तू तू मैं मैं करने लगे। बाबा आनंदेश्वर के दरबार (Baba Anandeshwar Temple permat) में भाजपा नेताओं के बीच देर तक जुबानी जंग होती रही। (BJP Clashes in Baba ke Darbar Kanpur)
डीएम विशाख जी नाराज, बोले 2 दिन में हो एडमिशन
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
GANESH CHATURTHI 2022: जाने कब है गणेश चतुर्थी!
हरतालिका तीज व्रत के नियम, जान लें
शहर में शंकर भगवान का सिद्ध मन्दिर कहा जाने वाला परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर के दरबार में भाजपा नेताओं के बीच देर तक जुबानी जंग होती रही। परमट कॉरिडोर का शिलान्यास करने गए सांसद सत्यदेव पचौरी को बीच में भाषण रोकना पड़ा। महापौर प्रमिला पांडेय पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया गया। हालांकि वह सफाई देती रही। (BJP Clashes in Baba ke Darbar Kanpur)
शत्रु सम्पत्ति में खेल करने वाले एआईजी स्टांप और उपनिबंध पर होगी कार्रवाई
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों के मुताबिक हुआ यूं कि बाबा आनंदेश्वर का महिमामंडन करते हुए सांसद पचौरी ने कहा कि बाबा के दरबार में मनोकामना पूरी हो जाती हैं। उन्होंने मंचासीन आर्यनगर के पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का नाम लेते हुए कहा कि ये अगर रोज दर्शन को आते तो ये सफल (2022 का एमएलए का चुनाव सुरेश सपा के अमिताभ से हार गए थे) होते। इस पर सुरेश बोल पड़े, में आता तो हूं । आपसे किसने कहा कि नहीं आता हूं। इस पर पचौरी ने महापौर का नाम ले लिया। भरी सभा में उन्होंने तेज आवाज में कहा कि आप महापौर से हमे लड़वाना चाहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फिर वह महापौर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) की तरफ मुखातिब हुए तो उनसे भी तल्ख अंदाज़ में बातें हुई। होहल्ला देखकर सांसद सत्यदेव पचौरी को अपना भाषण रोकना पड़ा। इस पूरे दृश्य का वीडियो वायरल भी हो गया। शहर के राजनीतिक क्षेत्रों इस घटना की खासी चर्चा रही। (BJP Clashes in Baba ke Darbar Kanpur)
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू