ARTI PANDEY
Monitor Villages for 24 Hours Due to Yamuna Boom – DM: यमुना में उफान आने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर डीएम विशाख जी (DM Vishak Ji) ने यमुना किनारे गांवों का हाल जानने के जिए मौके का जायजा लिया. गांव के हालात बिगड़ते देख डीएम (DM) ने अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई है. साथ ही गांव में 24 घंटे मेडिकल कैंप (Medical Camps) लगाने के के साथ-साथ टीम को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जो लोग गांव के अंदर ऊंचाई पर रह रहे हैं व गांव के अन्य लोग जो सुरक्षित स्थानों पर रुके हुए है उनके हेल्थ की लगातार जांच की जाए. (Monitor Villages for 24 Hours Due to Yamuna Boom – DM)
गणेश चतुर्थी पर कैसे करें स्थापना, जानें
आईएएस हिमांशु नागपाल बने एसडीएम सदर
कानपुर में बाबा के दरबार में भिड़े भाजपाई
डीएम विशाख जी नाराज, बोले 2 दिन में हो एडमिशन
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
24 घंटे जलस्तर पर पैनी नजर (Monitor Villages for 24 Hours Due to Yamuna Boom – DM)
डीएम (DM) ने एसडीएम घाटमपुर (SDM Ghatampur) को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे जलस्तर पर पैनी नजर रखी जाए. समस्त बाढ़ से पीडि़त लोगों को खाने पीने की कोई कमी न हो इसके लिए शुद्ध पानी के लिए पाने के टैंकर से जलापूर्ति एवं सभी लोगो के खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग प्राइवेट नाव से गांव के अंदर जा रहे है, नाव के मानक के वजन के अनुसार ही उसमे बैठे. जिसकी लगातार पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी किए जाने के निर्देश दिए हैं.
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
GANESH CHATURTHI 2022: जाने कब है गणेश चतुर्थी!
हरतालिका तीज व्रत के नियम, जान लें
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
गौवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था (Monitor Villages for 24 Hours Due to Yamuna Boom – DM)
गांव में अंदर जाने के लिए व बाहर आने के लिए पीएसी जल पुलिस (PAC Water Police) की नावें भी लगाई है. इसके अलावा अजगरपुर स्थित प्राइमरी स्कूलों में लोगों के रहने की व्यवस्था की गई. जहां से सभी लोगो के खाने की 24 घंटे व्यवस्था की जा रही है. पशु चिकित्सा अधिकारी सभी गौवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था कराए. इसके अलावा गांव में मेडिसन दिए जाएं. इस दौरान एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस हिमांशु गुप्ता.
शत्रु सम्पत्ति में खेल करने वाले एआईजी स्टांप और उपनिबंध पर होगी कार्रवाई
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश