ARTI PANDEY
Names of 50 Wards Changed in Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम (Nagar Nigam Gorakhpur) में 32 गांव के शामिल होने के बाद वार्डों की संख्या 70 से बढ़कर 80 हो गई है। नए दस वार्डों के साथ ही पुराने 40 वार्डों का नया नाम रखा गया है। यानी नगर निगम (Nagar Nigam) में 80 में से 50 वार्ड नए नाम से पहचाने जाएंगे। अलीनगर, तुर्कमानपुर से लेकर मिया बाजार वार्ड का नाम बदल दिया गया है। वहीं वार्डों (wards) का नाम फिराक गोरखपुर, राम प्रसाद बिस्मिल से लेकर मत्स्येन्द्र नाथ के नाम से किया गया है। (Names of 50 wards Changed in Gorakhpur)
शिकायत निस्तारण से जनता असंतुष्ट, 12 विभागों को नोटिस
नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमिश्नर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और केडीए वीसी अरविंद सिंह को नोटिस
मोहद्दीपुर नाम का कर दिया गया… (Names of 50 wards Changed in Gorakhpur)
मोहद्दीपुर में सिख समुदाय की अधिक आबादी को देखते हुए इसका नाम भगत सिंह वार्ड कर दिया गया है। तुर्कमानपुर का नाम अब शहीद अशफाक उल्लाह नगर तो वहीं जटेपुर का नाम विश्वकर्मा पुरम बौलिया कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर समेत 17 विभागों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
आपके बालों को भी मजबूत बना सकती है अदरक, जानिए कैसे…
निगम में शामिल वार्डों के नाम… (Names of 50 wards Changed in Gorakhpur)
निगम में शामिल वार्डों (wards) के नाम बाबा राघव दास, बाबा गम्भीरनाथ नगर, रानीडीहा, मदन मोहन मालवीय, बडगो, संझाई, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नगर, मत्स्येन्द्र नाथ, मोहनपुर आदि नाम से हो गया है। वहीं कई पुराने वार्डों का नाम बदल दिया गया है। पुर्दिलपुर का नाम विजय चौक, जनप्रिय विहार का नाम दिग्विजयनाथ कर दिया गया है। इसी तरफ मुफ्तीपुर वार्ड अब घंटाघर के नाम से जाना जाएगा। घोषीपुरवा का नाम राम प्रसाद बिस्मिल और बिछिया जंगल तुलसी राम पूर्वी का नाम शहीद शिव सिंह क्षेत्री का नाम से हो गया है। इसी तरह शेखपुर वार्ड गीता प्रेस के नाम से जाना जाएगा। रेलवे कालोनी वार्ड का वजूद खत्म कर इसे मैत्रीपुरम नाम दिया गया है। नौसढ़ इलाके के मोहल्लों को शामिल कर मत्स्येन्द्र नगर कर दिया गया है।
महालक्ष्मी व्रत, जानिए महत्व और व्रत कथा
पुलिस कमिश्नर समेत 17 विभागों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि… (Names of 50 wards Changed in Gorakhpur)
परिसीमन के प्रारूप को शासन ने मंजूरी दे दी है। निगम में शामिल 10 वार्डों के साथ अन्य वार्डों का नया नामकरण किया गया है। वार्डों के नाम महापुरुषों और स्थानीय लोगों के मांग पर किया गया है। अब इसे लेकर आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तरण कर परिसीमन को मंजूरी दे दी जाएगी।
कमिश्नर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और केडीए वीसी अरविंद सिंह को नोटिस
जागरूकता अभियान से लोगों में नेत्रदान करने को लेकर उत्साह : DR. SHALINI MOHAN
अब क्रमवार यह होंगे वार्डों की संख्या और नाम (Names of 50 wards Changed in Gorakhpur)
महादेव झारखंडी एक, बाबा राघव दास नगर , बाबा गंभीर नाथनगर , रानीडीहा , मदन मोहन मालवीय नगर , खोराबार , महादेव झारखंडी 2, चरगावा , नकहा , माधव नगर , बड़गो, अशोकनगर , संझाई, डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर , हनुमंत नगर , दिग्विजय नगर , शिवपुर, गायत्री नगर , गोपालपुर,लच्छीपुर , मोहनपुर , तुलसीराम पश्चिमी , शहीद शिव सिंह क्षेत्री नगर , मत्स्येन्द्र नगर , गिरधर गंज , बेतियाहाता, जटेपुर , मानसरोवर नगर , पंडित राम प्रसाद बिस्मिल नगर , हरसेवकपुर, शहीद अशफाक उल्ला नगर , नरसिंहपुर, विश्वकर्मा पुरम बौलिया , सालिकराम नगर, लोहिया नगर , भरवलिया,कान्हा उपवन नगर , गायघाट ,कृष्णा नगर ,गुलरिहा , माधवपुर,महाराणा प्रताप नगर , शाहपुर , बसंतपुर , मैत्रीपुरम,शक्ति नगर , महात्मा ज्योतिबा फूले नगर , धर्मशाला बाजार , बेनीगंज रुद्रपुर , कल्याणपुर , देवी प्रसाद नगर ,विजय चौक , राम जानकी नगर,उर्वरक नगर , बंधू सिंह नगर , रघुपति सहाय फिराक नगर , रायगंज, सूरजकुंड धाम नगर , आत्माराम नगर , विकास नगर , साहबगंज , माया बाजार , जगन्नाथपुर, विष्णुपुरम ,कृष्ण मोहन पांडे नगर , नेताजी सुभाष नगर , सरदार भगत सिंह नगर , महर्षि दधीचि नगर , श्री राम चौक , चंद्रशेखर आजाद चौक , आर्य नगर,सिविल लाइन दो , शिवजी नगर , संत झूलेलाल नगर ,शिवाजी नगर,घंटाघर , गीता प्रेस नगर , पुराना गोरखपुर , सिविल लाइन 1,राप्तीनगर
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य