Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur: कानपुर(Kanpur) बिल्हौर (Bilhaur) इलाके के मकनपुर में एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव कमरे में बेड पर पड़े मिले। कमरे में एक छोटी शीशी भी मिली। बताया जा रहा है कि इसमें जहर था। फोरेंसिक टीम ने इस शीशी को अपने कब्जे में लिया है। पति के मुताबिक, घर पहुंचने के बाद उसको सुसाइड (Suicide) की जानकारी हुई। (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
मोहद्दीपुर का नाम भगत सिंह, तुर्कमानपुर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह नगर
शिकायत निस्तारण से जनता असंतुष्ट, 12 विभागों को नोटिस
नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रात में घर पहुंचे मनोज तो गेट बंद मिला (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
मनोज गुप्ता पेशे से हलवाई हैं। गांव में उनकी दुकान है। मनोज ने बताया कि रविवार रात को घर पहुंचे तो घर का मेन गेट बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। सभी ने अनहोनी की आशंका में गेट तोड़ने का फैसला लिया।
मुंह से झाग निकल रहा था (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
गेट तोड़कर भीतर पहुंचे तो सभी दंग रह गए। मनोज की 30 वर्षीय पत्नी रागिनी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उनके बगल में बेड पर ही तीन साल की बेटी अंशी और ढाई महीने की बेटी प्रियांशी का शव पड़ा हुआ था। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था।
कमिश्नर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और केडीए वीसी अरविंद सिंह को नोटिस
पुलिस कमिश्नर समेत 17 विभागों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
आपके बालों को भी मजबूत बना सकती है अदरक, जानिए कैसे…
तनाव में चल रही थी (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
पुलिस की जांच में सामने आया कि कोरोना के दौरान जेठ की मौत हो गई थी। मृतक महिला और उसकी सगी जेठानी दोनों सगी बहने हैं। पहले बहन के पति की मौत फिर महिला के पति की लीवर की गंभीर बीमारी को लेकर तनाव में चल रही थी।
वजह साफ नहीं (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
सीओ, बिल्हौर थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस फिलहाल इस लाइन पर काम कर रही है कि मां ने दोनों बेटियों को जहर देने के बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या की है। जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।
महालक्ष्मी व्रत, जानिए महत्व और व्रत कथा
जागरूकता अभियान से लोगों में नेत्रदान करने को लेकर उत्साह : DR. SHALINI MOHAN
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
SP आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि (Mother Dies by Drinking Poison Along With two Daughters in Kanpur)
सुसाइड की वजह साफ नहीं हो सकी है। रागिनी का पति मनोज से किसी तरह का विवाद नहीं था। मनोज लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। मायके से पहुंचे परिवार के लोगों ने भी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। गांव के लोगों ने भी दंपति में किसी तरह की कलह होने की बात नहीं कही है।