ARTI PANDEY
KANPUR
Big action after order of Kanpur DM: डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) के आदेश को अनदेखा करना डीडीओ जीपी गौतम (DDO GP Gautam) को महंगा पड़ गया। बिल्हौर बीडीओ कार्यालय (Bilhaur BDO Office) में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने के आरोप में निलंबित वीडीओ अखिलेश कुमार की बहाली का आदेश डीडीओ जीपी गौतम को निरस्त करना पड़ा। मंगलवार को डीएम (DM) ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीडीओ सुधीर कुमार को डीडीओ (DDO) को रिलीव करने और सचिव की बहाली निरस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने डीडीओ जीपी गौतम को जिले से कार्यमुक्त कर पीडी आरके चौधरी को प्रभार सौंप दिया गया हैं। वहीं सचिव के बहाली का आदेश निरस्त कर शिवराजपुर ब्लाक में संबद्ध कर दिया है। आपको बता दे कि डीडीओ (DDO) का तबादला जुलाई में उन्नाव कर दिया गया था, लेकिन डीएम (DM) ने रिलीव नहीं किया था। सीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि डीडीओ (DDO) को रिलीव कर दिया गया है। परियोजना निदेशक को डीडीओ का कार्यभार सौंपा है। सचिव की बहाली को निरस्त कर दिया गया है। (Big action after order of Kanpur DM)
‘लोकतंत्र का मूलाधार, निज भाषा में जनसंचार’
पितृपक्ष में इन कामों को करने से प्रसन्न होते हैं पितर
राजीव मेहरोत्रा चेयरमैन, अध्यक्ष शरद अग्रवाल, संगठन मंत्री बने राहुल जैन
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
क्या था मामला (Big action after order of Kanpur DM)
डीएम (DM) के पास बिल्हौर बीडीओ कार्यालय की महिला कर्मी ने छेडखानी की शिकायत दर्ज करायी थी। महिला कर्मी ने राधन न्याय पंचायत के वीडीओ अखिलेश कुमार पर अभद्रता, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। साथ में यह भी बताया कि एक दफा पहले भी बीडीओ से शिकायत की गई थी। लेकिन बीडीओ ने समझौता करा दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी में एसडीएम बिल्हौर, डीडीओ, डीपीआरओ को रखा गया था। जांच में दोष सिद्घ होने पर तत्काल प्रभाव से वीडीओ अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया था। डीडीओ जीपी गौतम ने गुपचुप तरीके से जांच कर सचिव को बहाल कर ककवन ब्लाक में तैनाती दे दी थी। पूरे मामले की जानकारी डीएम के पास पहुंची, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां