Gautam Adani Becomes Second Richest Person in the World: गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) के बाद अब गौतम अडानी ही हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने यह स्थान बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पछाड़कर हासिल किया है। (Gautam Adani Becomes Second Richest Person in the World)
एक छेडछाड मामले में दो सीनियर पीसीएस और एक सचिव पर गिरी गाज
SHARDIYA NAVRATRI 2022: शारदीय नवरात्रि 8 या 9, जानें…
अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा (Gautam Adani Becomes Second Richest Person in the World)
अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है, जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी। मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है। वह अडानी टोटल गैस का लगभग 37%, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61% मालिक हैं। ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं।
पितृपक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी कब है? जानें…
DIWALI 2022: जानें दीपावली डेट व इस दिन बनने वाला संयोग
कानपुर डीएम के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई