Advertisements
26/11 मुंबई हमला-भारत की कोशिशों को झटका…
AGENCY
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य अभियोजक को ‘सरकार के बताए दिशा-निर्देश पर न चलने’ के लिए उन्हें इस मुकद्दमे से हटा दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
PAK ने मुख्य वकील को केस से हटाया
- षड्यंत्रकारियों पर कानूनी शिकंजा कसने के भारत के प्रयास को इससे झटका लगा है।
- लश्कर-ए-तोयबा के 10 आतंकवादी नवम्बर 2008 में कराची से मुम्बई नाव से पहुंचे थे और मुम्बई में कई जगहों पर हमले किए थे जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए थे।
Loading...