Anurag Dwivedi
कानपुर: भाजपा (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्पणी के बाद शहर में तीन जून को हुए उपद्रव के मामले में शामिल और फंडिंग करने वालों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। अब स्टांप चोरी (stamp) के मामले में मोहम्मद हाजी वसी और उसके बेटे ओसामा वसी पर जुर्माना लगाया गया है। ये संपत्तियां चमनगंज में हैं। प्लाट बेचने में स्टांप चोरी के मामले में मोहम्मद हाजी वसी पर 1,03,900 रुपये, निबंधन शुल्क 26,880 रुपये और जुर्माना 10,500 रुपये लगाया गया है। वहीं वसी के बेटे ओसामा वसी पर 856270 लाख रुपये की स्टाम्प चोरी, निबंधन शुल्क 1.22 लाख रुपये और पेनाल्टी 85700 रुपये लगाई गई है।
नवरात्र के तीसरे दिन की जाएगी माता चंद्रघंटा की पूजा, जानें..
नवरात्रि में ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, कर लें…
750 करोड़ से बुंदेलखंड के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात, बीएलओ ड्यूटी न लगाई जाए
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
डीएम द्वारा कराई गई जांच
मोहम्मद हाजी वसी ने चमनगंज में वर्ष 2020 में 58 वर्ग मीटर का मकान फिरोज खान को 18,4600 रुपये में बेचा था। डीएम (DM) द्वारा कराई गई जांच के बाद उस पर 24700 रुपये स्टांप चोरी, 7540 निबंधन शुल्क, 2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। दिसंबर 2021 में वसी ने चांद खान को 58.25 वर्ग मीटर का मकान 184600 रुपये में बेचा था जिसमें 24700 रुपये स्टांप चोरी, 7540 निबंधन शुल्क, 2500 रुपये पेनाल्टी लगाई गई है। वसी ने मार्च 2022 को 114.49 वर्ग मीटर का प्लाट सैय्यद सरफराज अहमद खान को बेचा जिसमें 29800 की स्टाम्प चोरी, निबंधन शुल्क 4260, पेनाल्टी 3000 हजार रुपये पेनाल्टी लगाई गई। वसी ने फरवरी 2022 में 58.25 वर्ग मीटर का मकान राशिद हुसैन को बेचा था। इसमें 24700 स्टाम्प चोरी, निबंधन शुल्क 7540 रुपये, पेनाल्टी 2500 रुपये लगाई गई। वसी के बेटे ओसामा वसी ने फरवरी 2020 में अजीजुल हसन खां से 91.97 वर्ग मीटर का एक प्लाट 2666000 खरीदा था। जिसमें सिर्फ 186800 रुपये का लगाया था। जब जांच की गई तो 856270 लाख रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई। निबंधन शुल्क 1.22 लाख रुपये और पेनाल्टी 85700 रुपये लगाई गई। बिक्री के दौरान वसी ने सभी मकानों को आवासीय दिखाया था टीम ने जांच के दौरान मकानों के नीचे दुकानें भी पायीं। उसी के आधार पर स्टांप चोरी पकड़ी गई।
नवरात्रि पूजन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें
नवरात्र में जौ बोने का क्या है महत्व, देते हैं ये शुभ संकेत
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
क्यों मनाई जाती हैं शारदीय नवरात्रि, क्या है पौराणिक कहानी?
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
निकाय चुनाव में लगे अफसरों का खेल, फॉर्म, बीएलओ है नहीं, कागज पर सत्यापन शुरू