ARTI PANDEY
कानपुर
कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर की अध्यक्षता में गुरुवार को कानपुर (KANPUR) सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमटेड की 15वीं बोर्ड बैठक कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। जल्द ही नये एन्ड्रॉयड बेस्ड कुल 150 ईटीएम (ETM) को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस पर टैप एंड पे की सुविधा होगी, जिसको मेट्रों के साथ ही अन्य टैक्सी जैसे ओला, उबर के साथ इंटीग्रेट किया जा सकेगा। शासन से अतिरिक्त 100 सीएनजी एवं 100 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई है।
कानपुर कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, कोचिंग संचालक हिरासत में लिया
विशेष शाखा का गठन, आतंकवाद समेत इन पर रहेगी नजर
बसों के किराए पर पड़ेगा असर…
सीएनजी (CNG) के बढ़े दामों का असर अब बसों के किराए पर पड़ेगा। कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर (Dr. Raj Shekhar) ने प्रबन्ध निदेशक, केसीटीएसएल की अध्यक्षता में आरटीओ, फाइनेंस आफीसर, एआरएम (फाइनेंस), डीएसओ की एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। समिति को बिन्दुओं का परीक्षण कर संयुक्त रिपोर्ट एक महीने में देनी होगी।
मां दुर्गा ने क्यों लिया था स्कंदमाता का स्वरूप, पौराणिक कथा
रेप मानी जा सकती है विवाहित महिला की जबरन प्रेगनेंसी
बसों की यात्रा करने को लेकर बनवा सकेंगे एमएसटी
बैठक में बसों में यात्रा करने को लेकर एमएसटी (मासिक पास) कार्ड, क्रेडिट कार्ड के फार्म में होगा। इसे समय-समय पर रिचार्ज किया जा सकेगा। इसे अगले महीने में लांच किये जाने का निर्णय लिया गया है। इससे विद्यार्थियों, सर्विस सेक्टर के इम्प्लाईज को लगभग 20 प्रतिशत का फायदा होगा।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
केजीएमयू की रिपोर्ट, छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण, एक फीसदी लोगों के लिए घातक
जानें, क्या है शमी के पत्तियों का चमत्कारी महत्व
पैसा “यात्री सुविधा कोष” में जमा किया जायेगा…
अब प्रति टिकट पर 50 पैसा “यात्री सुविधा कोष” में जमा किया जायेगा। इससे कि दुर्घटना की दशा में तत्काल इलाज, कम्पनशेसन धनराशि उपलब्ध, निर्गत किया जा सके। इसके साथ ही बसों, बस स्टेशनों, शेल्टर में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए शुद्ध पीने के पानी की सुविधा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एनाउन्समेंट सिस्टम, बस उपलब्धता की सुविधा भी इस कोष से दी जा सकेगी।
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
क्यों मनाई जाती हैं शारदीय नवरात्रि, क्या है पौराणिक कहानी?
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
एप से मिलेगी बसों की लोकेशन
यात्रियों की सुविधा के लिए एक एप विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये। बसों की रियल टाइम की जानकारी, परिवाद एवं सुझाव इत्यादि की जानकारी एप से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिये गये है। इसमें संयुक्त सुविधायें जैसे कॉल सेंटर, सहायता केन्द्र, बस जीपीएस सिस्टम, अपातकालीन सेवायें (पैनिक बटन रिस्पॉन्स) का डेमो शीघ्रता शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। बैठक में डीएम विशाख जी(DM Vishakh ji), नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, डीसीपी यातायात सलमान ताज (Salman Taj), आरटीओ राजेश सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे।
नवरात्रि पूजन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें
नवरात्र में जौ बोने का क्या है महत्व, देते हैं ये शुभ संकेत
नवरात्रि में ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, कर लें…