ARTI PANDEY
KANPUR
मॉडल बेकरी (model bakery) के मालिक और उनके परिवार के खिलाफ स्वरूपनगर थाने में दुष्कर्म और हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। एमराल्ड गार्डेन निवासी युवती का विवाह पिछले साल 25 मई को मॉडल बेकरी संचालक के साथ हुआ था। महिला ने आरोप लगाया है कि इच्छा के विरोध प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Relationship) भी बनाए। पति ने उनके साथ कई बार जबरदस्ती की। जब वह गर्भ से हुई तो पति और ससुरालियों ने उन्हें जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। शिकायत करने पर भट्ठी में डालकर चेहरा खराब करने और पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। ससुरालियों ने उनके करोड़ों के जेवर, महंगे कपड़े और अलमारी की चाभियां भी नहीं दी।
अगर आप अष्टमी को करने वाले हैं कन्या पूजन, शुभ मुहूर्त
इनफ्लुएंजा ए संक्रमण के पीडितों को देखने पहुंचे प्रमुख सचिव
केजीएमयू की रिपोर्ट, छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण
पीएफआई पर बैन लगने के बाद एक्शन में आई कानपुर पुलिस
दो करोड़ रुपये की मांग
शादी के बाद से ही पति और ससुरालियों ने दहेज में बीएमडब्ल्यू और दो करोड़ रुपये की मांग करने लगे। और इस बीच उन्हें पति द्वारा गैर युवती से अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बेकरी संचालक ने उन्हें कई बार गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी पर दर्ज मुकदमा होगा वापस!
विकास दुबे के भांजे आशुतोष त्रिपाठी पर लगी रासुका
रेप मानी जा सकती है विवाहित महिला की जबरन प्रेगनेंसी
गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
थाना प्रभारी स्वरूपनगर धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति हेमेंत तिवारी, ससुर घनश्याम तिवारी, सास आशा तिवारी, जेठ रितेश तिवारी व जेठानी जसलीन तिवारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म, अप्राकृतिक दुष्कर्म, जान से मारने का प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
जानें, क्या है शमी के पत्तियों का चमत्कारी महत्व
मां दुर्गा ने क्यों लिया था स्कंदमाता का स्वरूप, पौराणिक कथा