SHARDIYA NAVRATRI 2022: नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। नवरात्रि के सातवें दिन मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि (Maa Kalratri) का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है। आइए जानते हैं मां कालरात्रि की पूजा- विधि और मंत्र….(SHARDIYA NAVRATRI 2022)
मॉडल बेकरी के मालिक और परिवार पर एफआईआर दर्ज
अगर आप अष्टमी को करने वाले हैं कन्या पूजन, शुभ मुहूर्त
इनफ्लुएंजा ए संक्रमण के पीडितों को देखने पहुंचे प्रमुख सचिव
पूजा विधि… (SHARDIYA NAVRATRI 2022)
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।
केजीएमयू की रिपोर्ट, छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण
पीएफआई पर बैन लगने के बाद एक्शन में आई कानपुर पुलिस
विकास दुबे के भांजे आशुतोष त्रिपाठी पर लगी रासुका
रेप मानी जा सकती है विवाहित महिला की जबरन प्रेगनेंसी
मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को लाल रंग पसंद है।
मां को स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
मां को रोली कुमकुम लगाएं।
मां को मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल अर्पित करें।
मां कालरात्रि को शहद का भोग अवश्य लगाएं।
मां कालरात्रि का अधिक से अधिक ध्यान करें।
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
मां की आरती भी करें।
सिद्ध मंत्र-(SHARDIYA NAVRATRI 2022)
‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’
मंत्र-(SHARDIYA NAVRATRI 2022)
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥
जानें, क्या है शमी के पत्तियों का चमत्कारी महत्व
मां दुर्गा ने क्यों लिया था स्कंदमाता का स्वरूप, पौराणिक कथा