ARTI PANDEY
Kanpur: साढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इससे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 27लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। भीतरगांव के विशनपुर गांव की ज्ञानवती के सात माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साड़ थाने से आगे बढ़ने पर ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कमर तक पानी भरा था।
घायलों को 50 हजार और मृतकों को दो-दो लाख मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया है। पीएमएनआरएफ कोष से मृतक के घरवालों को दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है।
हादसे की सूचना मिलते ही, प्रशासन (Administration) और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) की घटनास्थल पहुंच रहे हैं। वहीं इस संबंध में शासन को सूचना भेज दी गई है। कितने लोगों की मौत हुई है और कितने घायल हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
सड़क हादसे में कई लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने क अधिकारियों को निर्देश दिए है।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी. करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल. घटना से मचा हड़कम्प, सूचना पर पहुँची पुलिस, स्थानीय लोग और पुलिस रेस्क्यू में जुटी. ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे।
चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस जा रहे थे गाँव कोर था. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) भेजा गया.