ARTI PANDEY
KANPUR: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
साढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इससे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 27 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। भीतरगांव के विशनपुर गांव की ज्ञानवती के सात माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साड़ थाने से आगे बढ़ने पर ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कमर तक पानी भरा था।