ARTI PANDEY
कानपुर: बिल्हौर (Bilhaur) के कोठीघाट पर गंगा नहाने के दौरान डूबी तीन और किशोरियों के शव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। बता दें कि मंगलवार दोपहर मामा संग गंगा नहाने गए भांजे-भांजियों समेत छह लोग कोठी घाट पर डूब गए थे। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से मामा सौरभ को कुछ देर बाद निकाल लिया था, लेकिन उसकी मौत हो गयी। (Kanpur Bilhaur Accident)
कानपुर के बिल्हौर में गंगा में स्नान करने आए 6 लोग डूबे
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रमुख सचिव से की GREENPARK के डिप्टी डायरेक्टर की शिकायत
कानपुर में मुंडन से लौटती कार नहर में गिरी, पुल तोड़कर पानी में बह गई कार
पांच हो गए थे लापता (Kanpur Bilhaur Accident)
कल्याणपुर निवासी स्व विनय कुमार की 15 वर्षीय बेटी अनुष्का, 12 वर्षीय बेटी अंशिका उर्फ मन्नू, हब्बापुरवा फर्रुखाबाद निवासी रामबाबू का 20 वर्षीय बेटा अभय, वंश प्रदीप की 17 वर्षीय बेटी तनुष्का उसकी 13 वर्षीय बहन अनुष्का लापता हो गई थी। पुलिस ने एसडीआरएफ, पीएसी समेत स्थानीय गोताखोरों की टीम लगाकर खोजबीन की थी। लेकिन देर शाम तक लापता पांच लोगों का कोई सुराग नहीं लगा था। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। एसडीएम रश्मि लांबा, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई, सीओ राजेश कुमार ने पांच टीमों को लगाकर सुबह 6 बजे से खोजबीन शुरू की। सुबह 9 बजे के बाद जिलाधिकारी विशाख जी, एडीएम वित्त राजेश कुमार व एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
अध्यक्ष पांच और महामंत्री पद पर नौ नामांकन, पढ़िए नाम
कल इतने बजे तक ही रहेगी नवमी तिथि
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
कोरथा गांव में पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी
दो की तलाश जारी (Kanpur Bilhaur Accident)
दोपहर डेढ़ बजे कल्याणपुर निवासी स्व विनय कुमार की बेटी अनुष्का का शव संजती बादशाहपुर गांव के पास गंगा किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे नानामऊ घाट के पास एसडीआरएफ की टीम को स्व विनय कुमार की दूसरी बेटी अंशिका व हब्बापुर फर्रुखाबाद निवासी वंश प्रदीप की बेटी अनुष्का के शव उतराते दिखाई दिए। टीम ने शव बाहर निकाले। मौके पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि परिजन से पहचान करा ली गयी है। अभी एक युवक और एक किशोरी की तलाश जारी है।
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो