Prepaid Smart Meters: कानपुर (KANPUR) में अब नया बिजली कनेक्शन लेने या मीटर खराब होने पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर ही लगाया जाएगा। दरअसल, दो साल बाद केस्को में फिर से स्मार्ट मीटरों (Smart Meters) को लगाने की अनुमति मिल गई है। केस्को प्रबंधन ने वितरण और टेस्ट डिवीजन को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। (Prepaid Smart Meter)
बिल्हौर के गंगा में डूबे तीन किशोरियों के शव मिले, दो की तलाश जारी
कानपुर के बिल्हौर में गंगा में स्नान करने आए 6 लोग डूबे
आईटी डिवीजन के हेड सर्वेश पांडेय ने बताया कि…(Prepaid Smart Meter)
प्रथम चरण में नवंबर तक केस्को में कुल एक लाख 56 हजार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। केस्को के आईटी डिवीजन के हेड सर्वेश पांडेय ने बताया कि सही और चलते मीटरों को बदलने के अभियान के तहत कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नए कनेक्शन पर मीटर की कीमत और मीटर खराब होने पर नए मीटर का शुल्क देना होगा।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रमुख सचिव से की GREENPARK के डिप्टी डायरेक्टर की शिकायत
कानपुर में मुंडन से लौटती कार नहर में गिरी, पुल तोड़कर पानी में बह गई कार
चार किलोवाट तक कनेक्शन पर ही लगेंगे स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter)
बिजली चोरी और लाइनलॉस वाले डिवीजनों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। 49 हजार स्मार्ट मीटरों को इन तीन डिवीजनों के अलावा किदवईनगर और दहेली सुजानपुर डिवीजन में लगाए जाने हैं। जिन भी उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर लगे हैं, केस्को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगी। चार किलोवाट तक कनेक्शन पर ही स्मार्ट मीटर लगेंगे।
अध्यक्ष पांच और महामंत्री पद पर नौ नामांकन, पढ़िए नाम
कल इतने बजे तक ही रहेगी नवमी तिथि
स्मार्ट प्रीपेड मीटर अभी सिंगल फेज हैं (Prepaid Smart Meter)
पांच किलोवाट या इससे अधिक लोड का कनेक्शन लेने पर इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर ही लगेंगे। पांच किलोवाट से अधिक लोड पर थ्री फेज मीटर लगाए जाते हैं लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर अभी सिंगल फेज हैं।
15 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर भी होंगे प्रीपेड (Prepaid Smart Meter)
केस्को ने जहां-जहां एक लाख सात हजार स्मार्ट मीटर लगाए थे, उनमें 70 हजार मीटर प्रीपेड थे। 37 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर थे। अब 22 हजार मीटरों को प्रीपेड कर दिया गया है। बाकी 15 हजार मीटरों को इसी महीने ऑनलाइन सर्वर से प्रीपेड कर दिया गया जाएगा।
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
कोरथा गांव में पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी
यूपीपीसीएल के निर्देश हैं कि…(Prepaid Smart Meter)
अब कोई भी नया बिजली कनेक्शन देने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा। चार किलोवाट तक किसी भी कनेक्शन को जारी करने या खराब मीटर को बदलने अब फोर जी तकनीकी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा। -चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो