ARTI PANDEY
कानपुर : 3 जून को नई सड़क में उपद्रव हुआ था। इस उपद्रव में फंडिग का आरोपित हाजी वसी है। केडीए (KDA) ने वसी की चार संपत्तियों को सील कर दिया था। इस सील के खिलाफ वसी ने कमिश्नर कोर्ट (Commissioner Courts) में अपील किया था। इन संपत्तियों पर कमिश्नर (Commissioners) ने अपील खारिज कर दी है। इसके बाद हाजी वसी की 4 प्रॉपर्टी सील करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही केडीए (KDA) जल्द बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी कर सकता है।
करवा चौथ व्रत का करना हैं उद्यापन, जान लें विधि
दीपावली में दिए जलाने से पहले नोट करें ये नियम, होगा लाभ
क्यों करते हैं अहोई अष्टमी व्रत ,जानें
हिंसा के बाद केडीए ने अवैध इमारतों को कर दिया था सील (KANPUR Violence)
नई सड़क पर 3 जून को चंद्रेश्वर हाता कब्जाने के लिए रची गई साजिश के तहत उपद्रव हुआ था जिसमें मुख्तार बाबा (mukhtar baba), हाजी वसी (Haji Wasi) उसका बेटा और मैनेजर समेत कई लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। बिल्डर हाजी पर पुलिस ने कार्रवाई की तो केडीए (KDA) ने भी ताबड़तोड़ उसकी अवैध इमारतों को सील कर दिया। इसके साथ ही इन संपत्तियों के ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी कर दिए। इसमें 88/561 प्रेमनगर, 79/25 पार्ट बांसमंडी, 84/85 सकेरा स्टेट अनरवगंज और 88/333 चमनगंज स्थित संपत्तियां शामिल थीं।
मीटर बदलवाने या नया कनेक्शन लेने पर लगेंगे प्रीपेड मीटर, पढ़ें
हैलेट में मरीजों को लगा दिए गए घटिया इंजेक्शन
कानपुर के बिल्हौर में गंगा में स्नान करने आए 6 लोग डूबे
कमिश्नर कोर्ट में की थी अपील (KANPUR Violence)
केडीए (KDA) की इस कार्रवाई के खिलाफ हाजी वसी ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी। हाजी वसी (Haji Wasi) की ओर से तर्क दिया गया था कि संपत्तियां काफी पुरानी थीं लिहाजा वह रिपेयरिंग कार्य करवा रहा था। केडीए ने बिना नोटिस दिए संपत्तियों को सील कर दिया जो अवैधानिक है। इस पर केडीए की ओर से भेजे गए नोटिस का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद मंडलायुक्त (Divisional commissioner) ने नोटिस न भेजने का तथ्य झूठा पाया। केडीए द्वारा दाखिल फोटोग्राफ्स से साफ था कि वहां निर्माण कार्य चल रहा था। प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर मंडलायुक्त ने अपील निरस्त कर दी।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रमुख सचिव से की शिकायत
कानपुर में मुंडन से लौटती कार नहर में गिरी, पुल तोड़कर पानी में बह गई कार
अध्यक्ष पांच और महामंत्री पद पर नौ नामांकन, पढ़िए नाम
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो