ARTI PANDEY
सडकों पर गड्ढे खोद कर भूल जाने वाले विभागों के खिलाफ डीएम विशाख जी ( DM Vishak ji) ने सख्त रुख अपनाया है। जाजमऊ में अफशराबाद सड़क पर खोदे गए गड्ढे को न भरने के संबंध में एसीएम (ACM) दो रामानुज ने जाजमऊ थाने में जलकल, नगर निगम और नमामि गंगे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीएम विशाख जी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले गड्ढे सही कराने को लेकर संबंधित विभागों को आदेश दिया गया था। यहां रामलीला की सवारी और जुलूस निकाला जाना था, लेकिन विभागों के अफसरों ने इसे सही नहीं कराया। आगे भी लापरवाह विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला का कहना है कि कार्य में लापरवाही पर एसीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
हाजी वसी पर जल्द होगी बड़ी कार्रवाई, कमिश्नर ने खारिज की अपील
हैलेट में मरीजों को लगा दिए गए घटिया इंजेक्शन
सड़कों पर होने वाले गड्ढे को लेकर प्रशासन सख्त है। डीएम विशाख जी ( DM Vishak ji) ने इस संबंध में बीते रोज बैठक कर के सभी गड्ढों को भरे जाने को लेकर आदेश संबंधित विभागों को दिए हैं। इसके बाद भी कई विभाग लापरवाही बरत रहे हैं। एसीएम दो रामानुज ने बताया कि कई दिनों से गड्ढे को लेकर विभागों से पूछताछ की जा रही थी। लेकिन कोई भी बताने को तैयार नहीं था। विभागों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में एक रिपोर्ट एडीएम सिटी को सौंपी गई है।
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो