Shubhangi Dwivedi
#KANPUR NEWS: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के वार्षिक चुनाव में कल सुबह 9 बजे से वोटिंग होगी। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें 2,365 डॉक्टर अपना वोट करेंगे। बेनाझाबर स्थित BNSD शिक्षा निकेतन में वोटिंग होगी। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव (Election) समिति इसकी जानकारी दी। चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
वोट डालने से पहले वोटर को दिखाना होगा अपना आईडी
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके कटियार और सचिव डॉ. बृजेन्द्र निगम ने बताया कि वोटिंग में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। IMA के वो सभी सदस्य जो 31 मार्च 2022 तक रजिस्टर्ड हैं, वोट डालने के पात्र होंगे। वोट डालने से पहले वोटर को अपना आईडी दिखाना होगा। कोविड के चलते 2 साल से चुनाव सर्वसम्मति से हो रहे थे।
वोट डालने के लिए…
वोट डालने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी दिखा सकते हैं। जिसके बाद एक अधिकृत मेंबर को एक वोटिंग स्लिप दी जाएगी। इसको दिखाने के बाद ही वोट डाल सकेंगे। जो वोटर शाम 5 बजे तक वोटिंग हॉल में प्रवेश कर जाएंगे, उन्हें वोट देने का मौका दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बृजेंद्र स्वरूप में की गई है। अशक्त और वृद्ध मेंबर्स के लिए फ्री ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
इन पदों पर होंगे चुनाव
अध्यक्ष, सचिव, लाइब्रेरी सचिव और स्पोर्ट्स सचिव। इनमें प्रत्येक में दो प्रत्याशी हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी के 49 प्रत्याशियों में 45 का चुनाव किया जाना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदस्य डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. एसएन अग्रवाल और अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला मौजूद रहे।
एक एजेंट ही रह सकता है मौजूद
वोटरों के लिए भोजन की व्यवस्था भी IAM की तरफ से की गई है। चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशी को वोटिंग स्थल पर एक बैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक प्रत्याशी अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकते हैं जो वोटिंग प्रकिया के दौरान हॉल में मौजूद रह सकता है।
लापरवाही पर जलकल, नगर निगम और नमामि गंगे पर मुकदमा दर्ज
हाजी वसी पर जल्द होगी बड़ी कार्रवाई, कमिश्नर ने खारिज की अपील
हैलेट में मरीजों को लगा दिए गए घटिया इंजेक्शन
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?