Shubhangi Dwivedi
KANPUR
GSVM मेडिकल कालेज के छात्रावास में इनफ्लुएंजा एच1 एन1 वायरस फैला है। बीते रोज प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार (Principal Secretary Medical Education Alok Kumar) हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) आए थे। उन्होंने गंदगी देखकर अफसरों को फटकार तक लगाई। दूसरे दिन कमिश्नर राजशेखर GSVM मेडिकल कालेज पहुंचे, कोरम पूरा किया और सफाई के आदेश दिए। अब दिल्ली से आई केंद्रीय जांच टीम मेडिकल कालेज पहुंची। उन्हें भी कई स्थानों पर काफी गंदगी मिली। टीम ने शनिवार को गर्ल्स, ब्वायज और पीजी छात्रावास का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज परिसर में गंदगी पर टीम असंतुष्ट दिखी और नाराजगी जताई। जल्द पांच सदस्यीय जांच टीम पड़ताल के बाद रिपोर्ट अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।
इनफ्लुएंजा ए संक्रमण के पीडितों को देखने पहुंचे प्रमुख सचिव, गंदगी देख जताई नाराजी
स्वाइन फ्लू (इनफ्लुएंजा एच1 एन1 वायरस) का संक्रमण फैलने को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। केंद्रीय जांच टीम के लेडी हार्डिंग हास्पिटल के डा. कनिश नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के सलाहकार डा. गवेन्द्र सिंह, नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल की माइक्रोबायोलाजिस्ट डा. निधि सैनी, डा. नीरज कुमार और डा. अनुज कुमार ने गर्ल्स, ब्वायज और पीजी हास्टल में साफ-सफाई की स्थिति देखी और लैब की जांच की। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच टीम हास्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखी और कैंपस प्रभारी से नाराजगी जताई है। हालांकि, बालरोग विभागाध्यक्ष डा. यशवंत राव ने बताया कि टीम को परिसर में सब कुछ ठीक मिला है। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि टीम जल्द अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।
शरद पूर्णिमा के दिन पूजा के साथ करें ये आसान उपाय
शरद पूर्णिमा पर आसमान से बरसेगा अमृत, जानें पूजा- विधि
KANPUR NEWS: 2 साल बाद IMA का चुनाव कल