Kanpur News: कानपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) से जुड़े लोगों को देश व्यापी स्तर पर आरएसएस से जुड़ने को कहा। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव (Valmiki Jayanti ) के अवसर पर फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि रोजाना शाखाओं में जाएं और स्वयं सेवकों से दोस्ती करें।
#KANPUR नगर निगम प्रकाश मार्ग नहीं सुनता डीएम का आदेश
प्रयास तभी सार्थक होगा जब सामाजिक स्वतंत्रता आएगी
भागवत ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) ने समाज को आगे बढ़ने के लिए उन लोगों को बराबरी का दर्जा कानून के तहत दिया जो अछूत कहे जाते थे, लेकिन सिर्फ व्यवस्था बनाने से कुछ नहीं होगा, मन बदलना पड़ेगा, तभी सफलता मिलेगी। बाबा साहब का प्रयास तभी सार्थक होगा जब सामाजिक स्वतंत्रता आएगी।
महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया को मनुष्य बनने का संदेश दिया है। वाल्मीकि समाज के लोगों को यह सब सीखना होगा। भागवत ने कहा कि वाल्मीकि जयंती राष्ट्रीय उत्सव है। रामायण के जरिए वाल्मीकि ने करुणा, दया भाव का जो उदाहरण सबके सामने प्रस्तुत किया, उसका अनुसरण सभी समाज के लोगों को करना चाहिए।
स्मार्ट सिटी के MEDICAL COLLEG में दिल्ली से आई टीम को मिली गंदगी
शरद पूर्णिमा के दिन पूजा के साथ करें ये आसान उपाय
शरद पूर्णिमा पर आसमान से बरसेगा अमृत, जानें पूजा- विधि