ARTI PANDEY
Kanpur Rain Alert : कानपुर (Kanpur) में रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार को अब तक जारी है। करीब 13 घंटे से बारिश लगातार जारी है। सीएसए यूनिवर्सिटी (csa university) के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय (Dr. SN Sunil Pandey) ने बताया कि कल शाम से अब तक करीब 100 मिमी. बारिश हो चुकी है। अभी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। वहीं रविवार-सोमवार की देर रात कड़ाके की बिजली चमकी, इससे लोग काफी सहम गए। लगातार बारिश के साथ बिजली कड़क रही है। कानपुर (Kanpur) में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पूरे शहर को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीएम विशाख जी (DM Vishak ji) ने बताया कि सभी एसडीएम, एसीएम, राजस्व विभाग अफसर, नगर निगम, नगर पालिका टीम अलर्ट मोड में है। कहीं पर भी जलभराव कि सूचना मिलती है तो अफसर को जाकर निरीक्षण के आदेश दिए हैं।
केंद्रीय जांच टीम ने पूछा- बिना जांच के क्यों दफना दिए मृत सुअर
कानपुर में बारिश का रेड अलर्ट (Kanpur Rain Alert)
मौसम विभाग, लखनऊ ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली में बारिश को रेड अलर्ट जारी किया है। यहां मौसम विभाग ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। वहीं सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। बता दें कि मानसून के दौरान भी बारिश को रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था।
35 प्रतिशत खराब हो चुकी फसलें (Kanpur Rain Alert)
जिले में चार दिन से हो रही वर्षा से खेतों में कटने को तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों की परेशानी बढ़ गई है। आगामी फसलों के लिए भी तैयारी नहीं हो पा रही है। कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि खेतों में रबी, धान, उड़द, मूंग, मक्का की फसल व सब्जियां तैयार थीं लेकिन तेज हवाओं के साथ वर्षा होने से 35 प्रतिशत तक खराब हो चुकी हैं।
स्मार्ट सिटी के MEDICAL COLLEG में दिल्ली से आई टीम को मिली गंदगी
#KANPUR नगर निगम प्रकाश मार्ग नहीं सुनता डीएम का आदेश