ARTI PANDEY, KANPUR
World Sight Day अर्थात विश्व दृष्टि दिवस जोकि पूरे संसार में अक्टूबर के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है इस वर्षीय 13 अक्तूबर 2022 को मनाया जा रहा है । इस अवसर पर लाला लाजपत राय अस्पताल , GSVM मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान (Eye Donation) जागरूकता तथा आँखों की सुरक्षा (Eye protection) की जागरूकता के उपलक्ष में पोस्टर का अनावरण कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अपनी आँखों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखें और नेत्रदान के लिए लोग बड़ी से बड़ी संख्या में आगे आएँ, इससे दृष्टि की समस्या को ख़त्म किया जा सके। नेत्र विभाग की प्रोफ़ेसर डॉक्टर शालिनी मोहन (Professor Dr. Shalini Mohan) ने बताया कि विश्व में 2.2 बिलियन लोग दृष्टि बाधित हैं और इनमें से आधे लोगों की बीमारी का इलाज द्वारा ही निराकरण संभव है। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम है ‘Love Your Eyes’ अर्थात अपनी आँखों से प्यार करें।
शारीरिक संबंध के लिए नाबालिग की सहमति का कोई महत्व नहीं
नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज़ ख़ान (Dr. Parvez Khan) ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निवारण केवल समय से डायग्नॉसि होने से ही संभव है और जागरूकता के द्वारा ही उसे ठीक किया जा सकता है ।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नम्रता पटेल ने और डॉक्टर सुरभि अग्रवाल ने भी जनमानस से अपील की कि वे नियमित रूप से आँखों का चेकअप कराएं जिससे की उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों का जल्दी से जल्दी पता लगाया जा सके । अन्य उपस्थित लोगों में नेत्र विभाग के रेज़ीडेंट डॉक्टर , इंटर्न छात्र एवं छात्राएँ तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे जिन्होंने अस्पताल के विभिन्न भाग जैसे की इमरजेंसी , ICU वार्डों में पोस्टर लगा लोगों को जागरूक भी किया।
KANPUR NEWS: दाल मिल में टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत
जानिए, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?