ARTI PANDEY
कानपुर (kanpur) में एक दफा फिर मित्र पुलिस का चेहरा दिखा। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में मर्चेंट चेंबर के पास शुक्रवार रात को दो बाइक आपस में भिड गईं। टक्कर इतनी जोरदार था कि दोनों दूर जाकर गिरे और बाइकों के परखच्चे उड गए। उधर से निकल रहे ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने तुरंत अपनी गाडी रूकवाई और दौडकर घायलों के पास पहुंचे। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को लेकर फोन किया और पीआरवी को बुलवाया। गंभीर घायलों को अपनी स्कार्ट गाडी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा।पॉश इलाके में अंधेरे और सड़क किनारे पड़े पेड़ों की टहनियों के कारण यह हादसा हुआ है।
चीफ सेके्रटरी दुर्गा शंकर मिश्रा बोले, राजशेखर भविष्य में ऐसा कार्य न करें, देखें वीडियो
दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने पुलिस कर्मियों के साथ घायलों की मदद की। पुलिस जिप्सी से ही दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मर्चेंट चैंबर चौराहे की ओर से एक बाइक सवार किशोर आ रहा था। जबकि, लाल इमली की ओर से एक स्कूटी सवार युवक आ रहा था। बाइक के पीछे काफी दूरी पर ज्वाइंट कमिश्नर की गाड़ी व साथ में पुलिस की जिप्सी आ रही थी।
मैकरॉबट हास्पिटल के सामने अचानक दोनों दोपहिया वाहन आपस में भिड़ गए। जोरदार आवाज के साथ हुए इस हादसे को देख फौरन ज्वाइंट कमिश्नर गाड़ी से बाहर निकल आए। पुलिस ने दोनों घायलों को उठाया। लोगों की मदद से उसे पुलिस की जिप्स में बैठाया और अस्पताल ले गए। दोनों घायलों में किशोर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी, उसके सिर में गहरी चोट आई थी। अंधेरे और केस्को द्वारा किनारे फेंकी गईं टहनियों से लोगों में नाराजगी थी तो वहीं ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने भी हादसे की वजह यह कमी बताई।
विश्व में दो बिलियन लोग आंखों से परेशान : डॉक्टर शालिनी मोहन
शारीरिक संबंध के लिए नाबालिग की सहमति का कोई महत्व नहीं
KANPUR NEWS: दाल मिल में टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत
जानिए, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?