ARTI PANDEY
दीपावली आते ही खाद्य पदार्थ में मिलावट का खेल और बढ़ जाता है। एडीएम सिटी (ADM CITY) अतुल कुमार ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई के लिए खाद्य एवं औषधि अधिकारी और सभी एसीएम के साथ बैठक की। इन्हें जोन में बांट कर नमूने लिए जाने के आदेश दिए गए हैं। टीमों ने अलग अलग जगहों से 20 नमूने लिए है। इन्हें सील कर लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के दौरान खुले में बेचा जा रहा 205 किलोग्राम सरसो का तेल सीज किया गया है। रिलाइंस स्मार्ट, बनारसी, भीखराम, छप्पनभोग की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा।
यहां मारे छापे
- एसीएम प्रथम के नेतृत्व में कर्रही से रिलाइंस स्मार्ट की दुकान से किशमिश और सोहन पापड़ी, सुमित स्वीट हाउस से छेना रसगुल्ला, रस मलाई और हटिया से खोवा के नमूने लिए हैं।
- एसीएम थर्ड के नेतृत्व में बिरहाना रोड स्थित बनारसी मिष्ठान भंडार से पिस्ता बफीर्, बूंदी के लड्डू, हटिया से खोवा का नमूना लिया गया है।
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बेकनगंज में बाबा स्वीट्स से छेना रसगुल्ला का नमूना लिया है।
- एसीएम चार ने कल्याणपुर के बाबा बनारसी स्वीट्स से छेना, पनीर, नवाबगंज के न्यू मनभावन स्वीट्स एंड नमकीन से खोवा, नवाबगंज के न्यू छप्पनभोग से काजू बफीर्, खोवा, पनकी रोड के शिव मिष्ठान भंडार से दूध की बफीर् का नमूना लिया गया है।
- एफएसओ रत्नकार सिंह ने घाटमपुर के मां कुष्मांडा स्वीट्स से बफीर् का नमूना लिया।
- एसीएम सेकेंड ने नौबस्ता के मोहम्मद दानिश से किशमिश, 205 किलोग्राम खुले रूप से विक्रय किए जा रहे सरसो का तेल सीज किया गया। क्योंकि खुला तेल का विक्रय प्रतिबंधित है।
- एसीएम चार ने हालसी रोड से खोवा बफीर् और पेड़ा का नमूना लिया गया है।