ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम (SDM) सदर कोर्ट में बुधवार को एसडीएम सदर (SDM Sadar) और अधिवक्ताओं के बीच सुनवाई के दौरान कहासुनी हो गई। अधिवक्ताओं (Advocates) ने एसडीएम के खिलाफ कोर्ट के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा देखते हुए कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स बुला ली। विवाद की जानकारी पर लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद शुक्ला कोर्ट (COURT) पहुंचे। यहां एसडीएम सदर अभिनव गोपाल और महामंत्री ने बातचीत कर मामला शांत कराया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम सदर कोर्ट में समय से नहीं बैठते हैं और अधिवक्ताओं से अभद्रता करते हैं।
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
सीएम योगी ने सीओ को बनाया इंस्पेक्टर
कुर्सी छोड़ उठकर चले गए SDM
एसडीएम सदर अपनी कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान कोर्ट में भीड़ होने के चलते उन्होंने खड़े अधिवक्ता को नंबर से आने का बोल दिया। इस बाबत अधिवक्ता और एसडीएम सदर में बहस हो गई। विवाद बढ़ता देख, एसडीएम सदर कुर्सी छोड़कर वहां से चले गए। इस पर नाराज अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं अधिवक्ताओं ने लायर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। लायर्स महामंत्री शरद शुक्ला कोर्ट पहुंचे और एसडीएम सदर से इस संबंध में बात की। महामंत्री शरद शुक्ला ने अधिवक्ताओं का पक्ष रखते हुए अपनी मांग रखी कि कोर्ट में कब सुनवाई होगी, अधिकारी किस समय बैठेंगे और कोर्ट में सुने जाने वाले केसेस की लिस्ट चस्पा की जाए। इसकी जानकारी अधिवक्ताओं को समय से दी जाए।
अभिनव गोपाल, एसडीएम सदर…
कोर्ट के अंदर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों को बाहर जाने के लिए कहा था। भीड़ की वजह से केस सुनने में कठिनाई होती है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अब एक बार में पांच केस से जुड़े अधिवक्ताओं और वादियों को कोर्ट के अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।
यूनिवर्सल आइसक्रीम समेत जुर्माना ना जमा करने वाले 64 मिलावटखोरों की आरसी कटी
छात्र की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का आरोप