Advertisements
#LabourDay : इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
AGENCY
आज देश मजदूर दिवस या कहें लेबर डे #LabourDay मनाया जा रहा है. कई राज्यों में इस उपलक्ष्य में छुट्टी है. इसके चलते देश के कई बैंकों में शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन की छुट्टी हो गई.आज इस छुट्टी का चौथा दिन है. लाखों लोगों के जरूरी काम जो बैंक जाकर ही संभव थे अटके पड़े हैं. करोड़ों रुपये के चेक के भुगतान अटके पड़े हैं.
मई दिवस के चलते फिर छुट्टी है
- बता दें कि इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए लोग अपना काम कर सकते हैं. लेकिन यहां पर भी बड़ी रकम के काम अटक गए हैं.
- जानकारी के लिए बता दें कि कई जगहों पर बैंकों ने इस वजह से पहले से ही एटीएम में जरूरी कैश उपलब्ध करा दिया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
- जानकारी दे दें कि यह शनिवार महीने का चौथा शनिवार था. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टी रहती है. अप्रैल 29 को शनिवार था और सोमवार को 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा थी.
- इस प्रकार लगातार तीन दिन तो सभी राज्यों में बैंक बंद रहे.
- अब मई दिवस के चलते फिर छुट्टी है.मई दिवस या कहें मजदूर दिवस के दिन केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा और पश्चिम बंगाल में छुट्टी रहती है.
- यानी यहां पर चौथे दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. यहां पर लोगों को अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Loading...