ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: आयकर दाता, चार पहिया वाले, ट्रैक्टर, एसी, पांच किलोवाट कनेक्शन, पांच एकड़ सिंचित जमीन वाले, एक से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस वाले, दो लाख से अधिक वार्षिक आय वाले अपात्र होंगे। जांच में इनके राशनकार्ड काट दिए जाएंगे। अपात्र राशन कार्ड (ration card) धारकों की धरपकड़ के लिए प्रशासन (Administration) ने टीम बना दी है। अब सभी कार्ड धारकों का सत्यापन नए सिरे से होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी जितेन्द्र पाठक ने बताया कि …(KANPUR NEWS)
अफसर राशनकार्ड (ration card) की जांच कर अपनी रिपोर्ट 30 नवंबर तक प्रशासन को सौंपेंगे। जिन कार्डधारकों ने पांच माह से राशन नहीं लिया उनका कार्ड लैप्स कर दिया जाएगा। शासन के आदेश के बाद इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी जितेन्द्र पाठक ने बताया कि राशनकार्डों का सत्यापन कराने के लिए सभी एसडीएम और बीडीओ को पत्र भेजा गया है।
राशनकार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू (KANPUR NEWS)
जिलें में पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की संख्या सात लाख 72 हजार तथा अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या 63 हजार है। शासन के एक आदेश पर जून-जुलाई में राशनकार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी इसमें अपात्रों को स्वत: राशन कार्ड सरेंडर (ration card surrender) करने का आदेश जारी किया गया था। इसके तहत जिले में करीब चार हजार लोगों ने अपने राशनकार्ड सरेंडर कर दिए थे। मगर शासन के एक आदेश के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह से रोक दी गई। इसके बाद अब फिर से राशनकार्डों का सत्यापन कराने का आदेश जारी किया गया है।
बेसिक के साथ अब माध्यमिक भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के जिम्मे
पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं की मांगे मानी, हड़ताल खत्म
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल
लखनऊ, कानपुर समेत इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी
राज नर्सिंग कॉलेज के मालिक डॉ. अभिषेक यादव की संपत्ति होगी कुर्क
रोनित छुट्टी के बाद घर से विपरीत दिशा क्यों गया?
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य