Dengue havoc in Kanpur: डेंगू (Dengue) ने एडीएम सिटी (ADM City) समेत 43 और लोगों को बीमार कर दिया है। हालत गंभीर बनी हुई है। जिले में आधिकारिक रूप से डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई है।
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
पत्नी समेत एडीएम सिटी अस्पताल में भर्ती (Dengue havoc in Kanpur)
एडीएम सिटी अतुल कुमार और उनकी पत्नी को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। हालत बिगड़ने पर बुधवार रात रीजेंसी में भर्ती कराया गया।
डेंगू से जिले में तीसरी मौत (Dengue havoc in Kanpur)
सीएमओ डा. आलोक रंजन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में इस सीजन में पहली बार डेंगू के 40 नए मरीज सामने आए हैं। कानपुर में डेंगू से ये तीसरी मौत है।
अन्य जिलों के अभी मरीज (Dengue havoc in Kanpur)
उर्सला की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 27 लोगों में संक्रमण मिला है, जबकि हैलट की रिपोर्ट में 8 डेंगू पॉजिटिव आए हैं। बाकी अन्य अस्पतालों और घर में इलाज करा रहे हैं। CMO के अनुसार, कुल मरीजों में 26 कानपुर के और बाकी दूसरे जिलों के हैं। एडीएम सिटी, उनकी पत्नी और मजिस्ट्रेट के नाम इस रिपोर्ट में शामिल नहीं हैं।
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल
लखनऊ, कानपुर समेत इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी
राज नर्सिंग कॉलेज के मालिक डॉ. अभिषेक यादव की संपत्ति होगी कुर्क
रोनित छुट्टी के बाद घर से विपरीत दिशा क्यों गया?
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य