Shubhangi Dwivedi
Kanpur Hallet News: हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) के नेत्र विभाग में 6 महीने की बच्ची का 50 मिनट में कार्निया प्रत्यारोपण किया गया। बच्ची की आंख में भूसा चला गया था, जिसके बाद से उसकी आंखें खराब होना शुरू हो गई थीं। इस कठिन ऑपरेशन को कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन (Dr Shalini Mohan) और उनकी टीम ने किया।
डॉक्टर शालिनी मोहन के अनुसार…
कानपुर देहात निवासी पलक के मां-बाप ने बताया कि बेटी की आंख में खेलते समय भूसा चला गया था। बिना डॉक्टर को दिखाए वे मेडिकल स्टोर से आई ड्रॉप (Eye Drops) डाल रहे थे। इससे बच्ची की बाई आंख में और दिक्कत बढ़ गई। कार्निया गलना शुरू हो गई थी। शुक्रवार को सुबह बच्ची का कार्निया प्रत्यारोपण किया गया। सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
डॉक्टर के बिना सलाह के न डालें ड्रॉप…
डॉक्टर ने बताया कि स्ट्रॉयड आई ड्रॉप (Steroid Eye Drops) बिना परामर्श के संक्रमित कॉर्निया में डालने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए बिना जानकारी की आंख में कोई भी ड्रॉप न डालें। डॉक्टर शालिनी मोहन (Dr Shalini Mohan) और उनकी टीम ने किया।और उनकी टीम डॉक्टर सूरज, डॉक्टर स्तुति और डॉक्टर शेफाली ने ऑपरेशन में मदद की। डॉ. शालिनी मोहन (Dr Shalini Mohan) और उनकी टीम ने किया।ने बताया कि नेत्रदान की प्रति कानपुर (KANPUR) शहर में वर्तमान में बहुत जागरूकता हो रही है। इस मौके पर GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने पूरी टीम को बधाई दी।
डेंगू की चपेट में आए प्रशासनिक अधिकारी
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल
राज नर्सिंग कॉलेज के मालिक डॉ. अभिषेक यादव की संपत्ति होगी कुर्क
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य