ARTI PANDEY
कानपुर
जिले के 286 तालाबों पर कब्जे किए भूमाफिया पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सभी तहसीलों से इस संबंध में सूची मांगी गई है। कब्जे को लेकर अफसरों ने अब तक क्या कार्रवाई की गई इसकी सूचना भी तलब की गई है। प्रशासन टीम बनाकर इन कब्जे को हटाएगी, साथ ही संबंधितों पर मुकदमा दर्ज कराकर भूमाफिया की कार्यवाही होगी। वहीं सूत्रों ने बताया कि कई तालाबों को पाट कर केडीए (KDA) ने अपनी जमीनों का विस्तार कर दिया है। इसके चलते प्रशासन और केडीए के बीच मामला फंसा हुआ है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि कब्जे हुए तालाबों की सूची बनाई जा रही है। कब्जे करने वालों को हटाया जाएगा। राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
DM ने सभी SDM से मांगी रिपोर्ट (KANPUR NEWS)
57 सौ तालाबों में से 286 तालाबों पर भूमाफिया का कब्जा है। इन तालाबों की जांच प्रशासन कराएगा। डीएम की ओर से सभी एसडीएम को इस संबंध में आदेश दिया, साथ ही रिपोर्ट जल्द मांगी है। बताया गया कि राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत इन कब्जेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। पहले प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस भेजा जाएगा। तहसीलदार को राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत भूमि का अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अधिकार है।
तालाबों पर बन गई कालोनियां (KANPUR NEWS)
तालाबों में भूमाफिया कब्जे किए हुए हैं। यह इतने रसूखदार हैं कि कोर्ट (Court) और शासन (Government) के आदेश के बाद भी प्रशासन इसको खाली कराने से डर रहा है। कई तालाबों पर तो बकायदे कालोनियां बना दी गईं हैं तो कई पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तान दी गई। अफसरों को सब पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। सूत्रों की माने तो 2021 में 299 तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था, लेकिन उसके बाद से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे माफिया के हौसले बुलंद हैं। सबसे ज्यादा कब्जे तो बिल्हौर तहसील के 113 तालाबों पर हैं।
क्या है संहिता की धारा 67 (KANPUR NEWS)
राजस्व संहिता के तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा अतिक्रमण से हुए नुकसान का मुआवजा वसूल करने का अधिकार है। संहिता की धारा 67 के तहत वह इन अधिकारों का प्रयोग किया जा सकता है तथा नुकसान की वसूली भू राजस्व की तरह कर सकता है।
आबादी में बदल गए तालाब (KANPUR NEWS)
भूमाफिया ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के आदेशों का उल्लघंन करते हुए तालाबों की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। लगातार कम होते जा रहे तालाबों के कारण क्षेत्र में जलवायु और प्राकृतिक संकट खतरे में पड़ गया है। सैकड़ों तालाबों पर तो मकान बना दिए गए हैं। आबादी के चलते तालाब तो लगभग गायब ही हो गए हैं।
तहसील तालाबों की संख्या तालाबों पर कब्जे
सदर 112 98
बिल्हौर 2042 113
घाटमपुर 1526 38
नर्वल 1101 37
कुल 5790 286
डॉक्टर शालिनी मोहन और उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
डेंगू की चपेट में आए प्रशासनिक अधिकारी
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल